Election tit bit :कुछ भाजपाई नेता टिकट न मिलने से नाराज है तो कुछ अपने पसंदीदा लोकसभा क्षेत्र न मिलने से नाराज है !

*******कुछ भाजपाई नेता टिकट न मिलने से नाराज है तो कुछ अपने पसंदीदा लोकसभा क्षेत्र न मिलने से नाराज है।क्या उन नेताओं ने कभी सोचा है कि भाजपा के ऐसे हजारों गुमनाम समर्थक भी हैं जो दिन रात सोशल मीडिया में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं जबकि उन्होंने आज तक किसी भाजपा नेता से एक कप चाय की आशा भी नहीं रखी|ऐसे नेता ये भी ध्यान रखें कि सोशल मीडिया पर सक्रिय बीजेपी समर्थक अपना net charges लगा कर नरेन्द्र मोदी जी का प्रचार कर रहे है उन टिकट के लालची नेताओं के लिये नहीं बल्कि भारत को बचा सकने वाली अंतिम आशा की किरण नरेन्द्र मोदी जी के लिये कर रहे हैं|इसलिये ऐसे टिकट के दलाल भाजपा नेताओं को हमारी फ्री की सलाह है कि टिकट की दलाली छोड़ो और हमारी तरह नमो के लिये दिनरात लगा दो , जिससे इस देश और अपने धर्म को बचाया जा सके|    Mrityunjay Kumar Jha

****ॐ।। ताजा ओपिनियन पोल में पहली बार अकेले उत्तरप्रदेश से
भारतीय जनता पार्टी को करीब 60 सीट से ऊपर मिलने
की संभावना जताई गयी है।।       Gaurav Kumar