Anuj Pundir is confident , when he says :
मुझे वाकई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी अम्बानी के एजेंट हैं या अडानी के, क्यूंकि मुझे विश्वास हैं वो पाकिस्तान के एजेंट नहीं हैं|
● मुझे नहीं मालूम कि मैं मोदी को वोट क्यूँ दूंगा लेकिन मुझे अच्छी तरह मालुम हैं कि मुझे कांग्रेस व AAP को वोट क्यूँ नहीं देना हैं|
● मुझे नहीं मालूम कि मोदी गुजरात के तरह ही देश को चला पायेंगे या नहीं लेकिन ये यकीन हैं कि वो वादे कर के 49 दिन में भागेंगे नहीं|
● मुझे ये भी नहीं मालूम कि मोदी हिंदुत्व को आगे ला पायेंगे या नहीं लेकिन इसका यकीन हैं वो इमाम बुखारी व तौकीर रजा जैसों से हाथ नहीं मिलायेंगे|
● मुझे वाकई नहीं मालूम कि कांग्रेस ने क्या-क्या वादे किए हैं लेकिन ये अच्छी तरह मालूम हैं कि मोदी ने कितने वादे निभाए हैं|
● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी के पास 56 इंच का सीना हैं या नहीं लेकिन ये पता हैं कि उनके सीने में 'दम' हैं 'दमा' नहीं|
● मुझे वाकई नहीं मालूम की पीएम बनने के बाद मोदी भारत से छिनी गयी भूमि वापस ले पायेंगे या नहीं पर इतना यकीन हैं कश्मीर उन्हें नहीं दिया जाएगा|
● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर मोदी के आने से सीनियर लीडर नाराज़ हो जाए क्यूंकि मुझे यकीन हैं उनके आने से युवा पीढ़ी खुश हो जायेगी|
और अंत में.....
● मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोदी के पास इतिहास की जानकारी हैं या नहीं क्यूंकि मुझे पक्का यकीन हैं उनके पास भविष्य की तैयारी हैं|
● ● "कोंग्रेस मुक्त भारत का सपना बुनो.... चुनो शान से MODI चुनो
INDIA HONEST is worried that Congress is much frustrated with the huge lead Narendra Modi has made , and Rahul along with the party leaders and the new comer Arvind Kajriwal has resorted to extreme measures to indulge in falsification with an object to somehow malign Modi.
People will definitely ask questions while voting , why Rahul Gandhi is silent on common men's problems of inflation and degrowth in economy ? Why Rahul is not explaining what Congress achieved in last ten years and what they are proposing for the future, how to resolve the problems of people . It is a big suspicion on Rahul that when most of big Congress leaders are refusing to stand in election, moreover Arvind, already discarded by Annaji, has lost trust of people including the aam admi in the auto driver Lali , how Congress and AAP are planning to govern the nation and form the government, if numbers favour them ?