
1- प्रणाम करता हूँ ऐसे प्रधानमंत्री को जो देश के लिये जीता है और देश के लिये मरता है . .
2- प्रणाम करता हूँ राष्ट्रनायक जो 18 घंटे इसलिये काम करता है की 125 करोड़ भाइयों एवं बहनों के लिये कूछ कर जाऊँ .
3- प्रणाम करता हूँ ऐसे राजनेता को जिसके 65 साल के जीवन मे एक भी दाग नही है जिसको बार बार सर्वोच्च न्यायलय ने कसौटी पर तौला है . .
4- मै प्रणाम करता हूँ ऐसे महात्मा को जिसे कई बार केन्द्र सरकार ने सर्वश्रेष्ठ मुख्यमन्त्री का पुरस्कार दिया परंतु उसे भ्रष्ट्र और देशद्रोहीयों ने ऐसे कोई गाली नही छॊडी जो न दिया हो और उन्हे वह हँस कर माफ कर दिया हो . . .
4- मै प्रणाम करना चाहूंगा ऐसे महान संत को जिसको नीचा दिखाने के लिये विभिन्न पत्रकार डिबेट मे बुलाया जाता है पत्रकारों की फौज जो दलाली जिनका धँधा है उन्हे निरूत्तर कर देते है . . .
5- मै प्रणाम करता हूँ ऐसे प्रधानमंत्री को जिसकी माँ आज भी 8*8 के रूम मे रहती है .
6- मै प्रणाम करना चाहूंगा ऐसे पागल और दीवाना को जो माँ भारती और अपने 125 करोड़ भाइयों एवम बहनों को कष्ट दूर करने के लिये एक साल मे 30 से अधिक देशों का चक्कर लगा आया हो . .
Sanjay Dwivedy प्रणाम करता हूँ ऐसे प्रधानमंत्री को जिसने हिंदुओं का गौरव बढ़ाया
.
