यूँ चेहरे पे चेहरा,"नरेंद्र मोदी" को लगाना नही आता ।



मोदी जी के दिल की बात शब्दों में
मुश्किल बस इतनी है,हमें जताना नही आता,

इल्ज़ाम ये लगा है कि हमें निभाना नही आता,
मिल्कियत मेरी भी बन जाती,औरों की तरह,
यूँ लूटकर अपनों को,हमें कमाना नही आता,


वक़्त अभी बाकी है, कुछ कर गुजरना तुम,
गुजर गया फिर लौट के,वो ज़माना नही आता,


अश्क बह गये,किसी की मजबूरियां देख के,
जज्बात के दरिया को,हमें छुपाना नही आता,


दोस्तों जैसा दिखता हूँ,सच में वैसा हूँ दिल से,
यूँ चेहरे पे चेहरा,"नरेंद्र मोदी" को लगाना नही आता ।।

                        आपका सेवक ~नरेंद्र मोदी

Mamta Sharma  मोदी जी के दिल की बात मेरे शब्दों में

        





"मैं मुफ्त भोजन दूंगा" - राहुल गांधी
"मैं मुफ्त पानी दूंगा" - केजरीवालu
"न तो मैं
मुफ्त पानी दूँगा ,
ना ही मुफ्त भोजन
कि बात करूंगा ,
बल्कि मैं
इतने रोजगार पैदा करूँगा,
भारत के युवाओं
को इतना सक्षम कर दूंगा,
की
मेरे देश का हरेक व्यक्ति
स्वाभिमान से
अपना भी
पेट भरेगा
और
दूसरों की भी
प्यास
बुझाएगा"
- नरेंद्र मोदी
दिक्कत केजरीवाल में नहीं,
भारत की जनता में है
जो मुफ्त की
चीज पाने के लिए
लादेन
को भी वोट दे देगी !!!

                                Raja Bhai Ki Sena's photo.