केजरीवाल के साथ काम नहीं करना चाहते 20 अफसर? ......
20 सीनियर अधिकारियों ने दिल्ली सरकार में काम न कर पाने की बात कही है ।इन अधिकारियों ने तबादले की अनौपचारिक कोशिश की है। ऐसा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रहे टकराव की वजह से हुआ है। कई ब्यूरोक्रैट्स दिल्ली से ट्रांसफर चाहते हैं। हालांकि उन्होंने ट्रांसफर की औपचारिक अर्जी नहीं दी है क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर दिल्ली सरकार में उन्हें प्रताड़ना झेलनी होगी।
एक सीनियर अफसर ने बताया, 'अफसरों और सरकार के बीच अक्सर मतभेद होते हैं लेकिन अफसरों को अगर निशाना बनाया जाएगा और उनकी छवि खराब की जाएगी तो कोई अफसर वहां काम नहीं करना चाहेगा।'
====================================================================

20 सीनियर अधिकारियों ने दिल्ली सरकार में काम न कर पाने की बात कही है ।इन अधिकारियों ने तबादले की अनौपचारिक कोशिश की है। ऐसा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग के बीच चल रहे टकराव की वजह से हुआ है। कई ब्यूरोक्रैट्स दिल्ली से ट्रांसफर चाहते हैं। हालांकि उन्होंने ट्रांसफर की औपचारिक अर्जी नहीं दी है क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने पर दिल्ली सरकार में उन्हें प्रताड़ना झेलनी होगी।
एक सीनियर अफसर ने बताया, 'अफसरों और सरकार के बीच अक्सर मतभेद होते हैं लेकिन अफसरों को अगर निशाना बनाया जाएगा और उनकी छवि खराब की जाएगी तो कोई अफसर वहां काम नहीं करना चाहेगा।'
====================================================================
बतौर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने खामख़्वाह ही उप राज्यपाल जी से पंगा ले लिया. वे उस अंधेरी गली में घुस आये है जंहा से बाहर निकलने का रास्ता नहीं पा अनाप-सनाप बके जा रहे है. सस्ती लोकप्रियता पाने और मीडिया में छाये रहने के लिये जो चाल केजरिबाबू ने चली है वो अंततः उन पर ही भरी पड़ने वाला है.! केजरी पूरी तय्यारी कर रहा है ताकि अपनी नाकामी का ठीकरा मोदी के सर फोड़ सके...Sanjay Dwivedy

Another AAP MLA gets court notice in fake degree case .Delhi HC issued notice to AAP MLA ftom delhi cantt Surender Singh for his fake degree , Singh claims that he attained his bachelor's degree in 2012 from Sikkim University .However, the Sikkim University has rejected his claims while replying to a RTI application. http://www.indiatvnews.com/…/surender-singh-issued-notice-b…
=====================================================================
केजरीवाल को..पुलिस भी चाहिए । LG का पद भी चाहिए ।
PM का पद भी चाहिए ।गुलाम नौकरशाह भी चाहिए ।
खुद का हाईकोर्ट चाहिये ।खुद का सप्रीम कोर्ट चाहिये ।
मिडिया का रिमोट भी चाहिए ।हरियाणा से पानी भी फ्री चाहिए ।
केन्द्र से मुफ्त बिजली भी चाहिए ।केंद्र से 10000 करोड़ भी चाहिए ।
विदेशों से चंदा भी चाहिए ।
PM का पद भी चाहिए ।गुलाम नौकरशाह भी चाहिए ।
खुद का हाईकोर्ट चाहिये ।खुद का सप्रीम कोर्ट चाहिये ।
मिडिया का रिमोट भी चाहिए ।हरियाणा से पानी भी फ्री चाहिए ।
केन्द्र से मुफ्त बिजली भी चाहिए ।केंद्र से 10000 करोड़ भी चाहिए ।
विदेशों से चंदा भी चाहिए ।
अपने खिलाफ बोलने वाले हर आदमी का इस्तीफा भी चाहिए ।
तभी ये केजरीवाल दिल्ली के लिए कोई काम कर सकेगा ॥
तभी ये केजरीवाल दिल्ली के लिए कोई काम कर सकेगा ॥

================================================================
राहुल गांधी.----: बीजेपी तो "सूट-बूट" की सरकार है......
मोदी----: बीजेपी "सूझ-बुझ" की सरकार है..
केजरीवाल ----: हम छोटे आदमी है जी ,हमारी तो "झूठ-मूठ" की सरकार है जी....

Sanjay Dwivedy
==================================================================