मोदीजी विकास तो बडी तेजी से कर रहे है पर हिंदूत्व के लिए क्या किया ?



अमित त्रिपाठी :  मोदी‬,हिन्दुत्व‬ और विकास‬ : कुछ लोग कहते है कि मोदीजी विकास तो बडी तेजी से कर रहे है पर हिंदूत्व के लिए क्या किया ? तो उनको क्यों दोष दे रहे हो भाई? आपके और हमारे जैसे कट्टर हिंदू उंगलियो पर गिनने लियक हि है और बाकी सारा हिंदू समाज बौद्धिक खतना करवा चूका है ।हिंदू अगर एक हो जाए, संगठित हो जाए तो बीजेपी क्या कांग्रेस वाले भी सबसे पहले राम मंदिर बनाएँगे अयोध्या पूरी मे ।मुसलमान एकत्रित है इसलिए बीजेपी छोड़ के बाकी सब पार्टियाँ उनके तलवे चाटते रहते है। ये तो बीजेपी का बडप्पन है कि वो ऐसे दोगले हिंदू समाज कै साथ खडी तो है ।वैसे ये भी पढलो मोदीजी ने क्या क्या किया हिंदूत्व के लिए ।
1- गौरक्षा मॉडल बिल आ गया ।
2- कश्मीरी पंडितों कि वापसी के लिए पहली बार इतने जोर शोर से प्रयास जारी ।
3- कैलाश यात्रा के लिए चीन ने नया रास्ता खोल दिया ।
4- हरियाणा मे भगवदगीता पढाना अनिवार्य कर दिया ।
5- राजस्थान, एमपी , हरियाणा मे सुर्यनमस्कार अनिवार्य ।
6- गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड आदि आदि राज्यों मे गौवंश हत्या बंदि का कानून लागू ।
7- हरियाणा मै गौपालन पर प्रतिमाह 200 रू मिलेंगे।
8- RSS की रॅली का DD NEWS पर लाईव प्रसारण। और हिंदू संगठनों को प्रचार कि आजादी ।
9- घटिया सेंसर बोर्डे को बर्खास्त करके नयी टिम का गठन ।
10- भगवद गीता को मोदीजी ने खूद सब राष्ट्र के प्रमुखों को भेट दिया ।
      भारतीय संस्कृति का प्रचार बढा ।
11- विदेशों मे मोदीजी केवल मंदिरों मे दर्शन करने जाते है ।
12- बनारस के घाट चमचमाने लगे ।
13- महाराष्ट्र मे मराठो के साथ मूल्लो को दिया हुआ आरक्षण हटाया ।
      और कितना बताऊ? और वैसे भी समझदार को इशारा काफी होता है ।