मोदी चूंकि शाकाहारी हैं, इसलिए डिनर में सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा गया।



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 15 मई, 2015 को बीजिंग, 
चीन स्थित ग्रेट हॉल आफ पीपुल में चीन के 
प्रधानमंत्री श्री ली क्‍यांग द्वारा आयाेजित प्रीतिभोज के दौरान।

शियान में मोदी के सम्मान में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने डिनर दिया। 
मोदी चूंकि शाकाहारी हैं, इसलिए डिनर में सिर्फ शाकाहारी भोजन परोसा गया।

शियान से बीजिंग पहुंचे मोदी, डिनर में पीएम के सम्मान में शाकाहारी मेन्यू

डिनर के दौरान सूप, सब्जियां, पैनकेक, रेड बीन चावल, मशरूम के साथ बीन कर्ड, 
बीन के सॉस में वॉटर चेस्टनट, शतावरी का साग, कमल ककड़ी के साथ बांस के फंगस, 
नूडल्स, डंप्लिंग्स, फल और शर्बत परोसा गया।

                                          ‪‎ModiInChina‬