*प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, *प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, *अटल पेंशन योजना का उद्धघाटन !

कोलकाता के नजरुल मंच से शाम 6 बजे प्रधानमंत्री करेंगे तीन बीमाओ का उद्धघाटन :-
1.प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा:-
इससे 18 से 50 वर्ष के कोई भी व्यक्ति जुड़ सकते हैं
330 रुपये वार्षिक प्रीमियम देकर जीवन बीमा का लाभ
यह प्रीमियम 50 साल की उम्र तक जमा करना होगा
परंतु रिस्क कवर 55 साल तक रहेगा
5 साल तक बिना प्रीमियम दिये रिस्क कवर
किसी तरह की दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रितों को दो लाख रुपये
दुर्घटना के अलावा बीमारी या किसी प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर भी रुपये मिलेंगे।
---------------------------------------------------------
2.प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा:-
इसका लाभ 18 से 70 वर्ष के किसी वर्ग के लोग ले सकते हैं
इसके तहत मात्र 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करना होगा
यह प्रीमियम 70 वर्ष की आयु तक जमा करना होगा
इस दौरान किसी दुर्घटना में मौत होने पर दो लाख
किसी तरह की दुर्घटना में विकलांग होने पर एक लाख मिलेंगे
इसमें बीमारी या प्राकृतिक आपदा से मौत होने पर लाभ नहीं मिलेगा।
---------------------------------------------------------
3.अटल पेंशन योजना:-
इसके तहत 18 से 40 वर्ष के आयु के लोग ही लाभ ले सकते हैं
अलग-अलग आयु वर्ग के लिए अलग प्रीमियम लगेगा
60 वर्ष की आयु तक प्रीमियम जमा करना होगा
इसके बाद पांच हजार रुपये महीने तक की पेंशन मिलेगी
कुल जमा पूंजी में चाहे, तो 40 प्रतिशत तक निकाल भी सकते हैं।