मैं केदारनाथ कुछ मांगने नहीं आया हूं: राहुल गांधी

rahul gandhi speech on his kedarnath visit  57 दिन के अज्ञातवास से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति में बहुत ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को राहुल गांधी केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे। राहुल गांधी ने अपने केदारनाथ आने की दो वजह बताई।केदारनाथ पहुंचे राहुल गांधी ने पूजा के बाद कहा, 'मैं यहां कुछ मांगने नहीं आया हूं, पर मंदिर के अंदर जाते ही मेरे अंदर आग जैसी शक्ति आ गई है। मेरे यहां आने के सिर्फ दोे कारण है। पहला आपदा में मारे गए लोगों को इज्जत देना और दूसरा लोगों और पर्यटकों को यह बताना कि केदारनाथ का मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित है।'







राहुल ने कहा कि यहां काम करने वालों और पर्यटक में डर और घबराहट है। मैं लोगों का डर दूर करने के लिए पैदल आया हूं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केदारनाथ का मार्ग पूरी तरह सुरक्षित है। गौरतलब है कि जून 2014 में उत्तराखंड में आई बाढ़ के कारण केदारनाथ और उसके आस-पास काफी तबाही हुई थी। जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। साथ ही पर्य़टन क्षेत्र को भी काफी नुकसान हुआ था।