MUNGERI KAJRI KE KHATERNAK SAPNE

अब तक केजरीवाल .....दिल्ली को अलग से कोयला खान का ब्लॉक दो, हम 

दिल्ली के लिए अलग से बिजली बनाएंगे, अपना प्लांट लगाएंगे।

दिल्ली को "पूर्ण राज्य" का दर्ज़ा दो , पुलिस भी हमारे पास होनी चाहिए। .
आईएएस (IAS) प्राइवेट कंपनियों से मिले हुए हैं, हम नए आईएएस (IAS) भर्ती करेंगे।

.

हमें केंद्र सरकार कोई काम नहीं करने दे रही , आईएएस (IAS) सलेक्शन भी हमारे
पास होना चाहिए।.................आगे आगे ....आईएएस (IAS) निकम्में हैं,हम नए आईएएस
भर्ती करेंगे। परीक्षा भी खुद लेंगे, और जो हम तय करेंगे वही प्रश्न आईएएस (IAS) की परीक्षा में आएंगे।

.
दिल्ली में सुरक्षा का खतरा है, हम दिल्ली के लिए नयी सेना बनाएंगे, आपिये भर्ती करेंगे।
भई , इस आदमी का कोई भरोसा नहीं , ये मुंगेरीलाल के जैसे जा रहा है।

किसी दिन कह देगा , हमें इंडिया से खतरा है , हम दिल्ली को इंडिया से अलग करने की मांग करते हैं।
जिसका खुद का कानून होगा।आपियो को जिसने वोट दिया वह अब पछता रहे है ।

              ==============================================================


             


सीट विवाद : 
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीटों के बंटवारे को लेकर जेडीयू और राजद में जंग छिड़ गयी है। जब शुकरवार को राजद के एक वरिष्ठ नेता ने यह कहा कि कुल 243 सीटों में से 145 सीटों पर उनकी पार्टी का हक़ है, इस मांग को जेडीयू के नितीश कुमार ने सिरे से ख़ारिज कर दिया।


=======================================================

           TIT FOR TAT............Deshbhakts Retaliates...
        .......Beware this will happen 2015 on war







============================================================