First Time the Price of Diesel in Delhi will be More than the Other States.

Shivam Sinha Thanks to AAP govt delhi probably for the 1st time in my life the price of diesel in delhi will be more or less equal to the price of diesel in ghaziabad. By the way same aaptards started doing mayurdance when central govt raised service tax to 14 % from 12.36% and today they are now ready to increase vat to 30% from 20%. Congrats delhi walo for free ka wifi and other such things.
                     
                       

                          

एक समाचार चैनल की रिपोर्ट पर यकीन करें तो दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से खुद को राहत देने के लिए केजरीवाल की पत्नी सुनीता और उनके बच्चे जून में छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड गए थे, जो दुनिया की सबसे महंगी जगहों में शुमार है। दिल्ली की भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सीएम केजरीवाल के परिवार ने यहां अपनी पसंदीदा जगह आल्प्स की पहाड़ियों को चुना।सूत्रों के मुताबिक, जून के पहले पखवाड़े के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी बच्चों के साथ स्विट्जरलैंड की आल्प्स घाटी में छुट्टियां मनाते देखी गई थीं। सूत्रों की मानें तो केजरीवाल की पत्नी के साथ कुमार विश्वास की पत्नी और बच्चे भी छुट्टियां मनाने गए थे। केजरीवाल के परिवार के साथ कुछ पत्रकार और दिल्ली के कुछ अन्य लोग भी साथ थे।

@TIMES NOW : RTI response reveals that Delhi CM Arvind Kejriwal's electricity bill amounted to Rs 91,000 for two months. 

केजरीवाल की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में 14 चीजों पर वैट बढ़ाने के लिए बिल पेश कर दिया. अभी दो दिन पहले नौटंकी युक्त बजट पेश किया था लोक लुभावन होने का दावा करते हुये पर आज सूत समेत वसूल लिया दिल्ली वालों को कटौती करके मिलने वाले तथाकथित मुफ्त बिजली पानी के एवज में !
इन 14 चीजों में पेट्रोल और डीजल भी शामिल है. डीजल पर फिलहाल साढ़े बारह फीसदी वैट लगता है, जो इस बिल के पास हो जाने के बाद वैट 30 फीसदी हो जाएगा. जबकि पेट्रोल पर अभी दिल्ली में 20 फीसदी वैट लगता है, जिसे बढ़ाकर 30 फीसदी किया जाएगा. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा.!हवाई ईंधन, स्प्रिट, गैसोलिन, भट्टी का तेल, मोम (मोमबत्ती शामिल नहीं - आंदोलन, धरना, प्रदर्शन में बर्बाद करने के काम आने के कारण मोमबत्ती गेंग को इसमें प्रभावित नहीं किया गया है ;P, पर अभी 20 फीसदी वैट लगाता है, जो इस बिल के पास होने के बाद 30 फीसदी हो जाएगा।


                                   

क्या आम आदमी के पास इतने पैसे होते है क्या कोई आम आदमी सिवटरलैंड घूम सकता हो क्या आमआदमी एरोप्लेन का सफर कर सकता है क्या आम आदमी AC में रहा सकता क्या आम आदमी लग्जरी कर में चल सकता है और बहुत कुछ जो आम आदमी नही कर सकता पर आम आदमी का नाम का उपयोग कर के एक खास आदमी बहुत कुछ कर सकता जिस तरह पहले के नेता गरीबो का नाम का उपयोग कर के आमिर बन गए पर गरीब गरीब ही रहे गया