It is the Start of "Acche Din" for Bihari People .


In an all out efforts by the Modi government a comprehensive package for Bihar with an IIM for Bihar, making Patna University a central varsity, upgrading airports in Patna and Bodh Gaya, and major road projects are among the new projects the Modi government could launch. 

Nripendra Misra, the principal secretary to the PM, as well as senior or junior ministers for oil, railways, civil aviation, roads, telecom and human resource development, among others, have attended meetings on formulating a Bihar package.A comprehensive financial package is being planned and that each ministry has been asked to come up with cost estimates and project time lines. 

Finance Minister Arun Jaitley is leading an effort involving 18 other Union ministers to put together a Bihar development strategy. At a recent meeting called by the department of expenditure, finance ministry, participants were urged to draft development strategies for Bihar. Officials said the cost of these new projects will not be constrained by budgetary allocation to ministries. 

India Honest is glad that the Finance minister, who had indicated only last month that the Centre is working on ways to assist Bihar, has now confirmed that the central government would support Bihar in a big way in view of the "need for equitable development in the country". He had pointed to the lack of industry, better roads, airports, tourism infrastructure and proper support for Bihar's universities. 

India Honest feels, it is the start of "Acche Din" for Bihari people, who had suffered the Lalu led jungle raj and Nitish led communal and caste dividing politics for a big time,and now needs good political governance to raise progress of Bihar to reach a status of equitable development as now seen in the other states of the country. 

                   

बिहार चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए 160 रथों को दौड़ाएगी बीजेपी : पिछले 25 साल से चले आ रहे लालू-नीतीश शासन को समाप्त करने के प्रयास में भाजपा नीत राजग गुरुवार से प्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रचार अभियान शुरू करेगा जिसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पटना से 160 ‘परिवर्तन रथों’ को रवाना करेंगे। वैसे इन 25 सालों में कुछ दिन भाजपा के सहयोग से भी नीतीश सरकार चली है।
भाजपा के महासचिव और बिहार मामलों के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने बताया कि ये रथ हर दिन 10 गांव जाएंगे और पार्टी की ऑडियो और वीडियो प्रचार सामग्रियों से जनता तक अपनी बात पंहुचाएंगे। सितंबर-अक्तूबर में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की तीस हजार सार्वजनिक सभाएं करने की योजना है।
इस प्रचार अभियान में पार्टी राज्य में बने 80 लाख नए सदस्यों को भी लगाएगी।पार्टी के सचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि राजग का प्रचार अभियान ‘‘गरीब समर्थक नरेन्द्र मोदी सरकार की मुहिम और भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश सरकार के कुशासन’’ के दोहरे संदेश पर आधारित होगा।

                     

उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के सामने इस बात को रखेगी कि जदयू-राजद और उनसे हाथ मिलाने वाली कांग्रेस को वोट देना लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के तहत चले 15 साल के कथित ‘जंगल राज’ की वापसी का खतरा मोल लेना होगा।शर्मा ने बताया कि पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में लालू को सजा होने और कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के समय हुए घोटालों को भी मुद्दे बनाएगी।
भाजपा इस बात को भी मतदाताओं के सामने रखेगी कि भाजपा से नाता तोड़ने के बाद कथित तौर पर नीतीश के शासन में राज्य की विकास दर और प्रदेश की कानून व्यवस्था कैसे चरमरा गई।पार्टी का मनोबल हाल में हुए बिहार विधान परिषद के चुनाव में मिली सफलता से काफी बढ़ा है।वैसे भाजपा ने फैसला किया है कि वह चुनाव से पहले किसी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेगी और मोदी के आकर्षण का सहारा लेगी !Tanmay Modh 

                                     
                            गाँधी मैदान, पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन रथ का शुभारम्भ