बिहार को विश्वास है, भाजपा के साथ विकास है | 25 जुलाई को बिहार क़ि बल्ले- बल्ले .......जंगलराज का खात्मा का एलान .....सेकलरो से छुटकारा का एलान हिंदुस्तान के साथ साथ बिहार की तरक्की का एलान । अच्छे दिनों की
शुरुवात का एलान जय मोदी !

Ranjan's Photos




बिहार को विश्वास है, भाजपा के साथ विकास है |


शुरुवात का एलान जय मोदी !
Sushil Kumar Modi : जात पात से ऊपर की सरकार चाहिए....वापस गौरवशाली बिहार चाहिए | इस बार बीजेपी - इक बार बीजेपी ....जात पात से ऊपर की सरकार चाहिए, बिजली सड़क पानी हर द्वार चाहिए, सबका विकास सबको प्यार चाहिए, वापस गौरवशाली बिहार चाहिए,......इस बार बीजेपी - इक बार बीजेपी ....
लोकसभा का कर्ज उतारने बिहार आ रहे हैं नरेंद्र मोदी : लोकसभा चुनाव में बिहार के लोगों का पीएम पर बड़ा कर्ज है। नरेंद्र मोदी जी उसको चुकाना चाहते हैं। 13 माह में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं और करने वाले हैं। मोतिहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी दिया है। आईआईएम गया, आईआईटी पटना, जगदीशपुर-हल्दिया पाइप लाइन पटना होकर ले जाना, पटना में घर-घर पाइप लाइन से गैस पहुंचाना है। बरौनी खाद कारखाने को चालू करना है। इसके साथ ही पीएम कुछ विशेष पैकेज की घोषणा भी करेंगे। नेपाल से बहुत सारी नदियां बिहार आती हैं। गंगा नदी के भी कई सहायक नदियां हैं। जैसे खेत में फसलों की खेती होती है। वैसे से ही नदियों में मछली की खेती होगी। इसके लिए बिहार को मोदी जी 411 करोड़ रुपए का पैकेज अलग से देने वाले हैं। Surjeet Walia

Ranjan's Photos




बिहार को विश्वास है, भाजपा के साथ विकास है |

