मुमुलायम सिंह यादव ने IPS अधिकारी को दी धमकी, सुधर जाओ वरना…!लायम सिंह यादव ने IPS अधिकारी को दी धमकी, सुधर जाओ वरना…!
क्या आप मुलायम सिंह यादव के उत्तर प्रदेश में सुरक्षित महसूस करते है ...
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक ऑडियो टेप के आने से हंगामा मच गया है। इस ऑडियो टेप में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की आवाज बताई जा रही है। हालांकि इस टेप में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हुई है और टेप की सत्यता जांच के बाद ही साफ होगी। फिलहाल फोन कॉल में सपा मुखिया अधिकारी को सुधर जाने की हिदायत दे रहे हैं।ये ऑडियो टेप यूपी पुलिस के आईजी (सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जारी किया है। इस ऑडियो टेप में मुलायम सिंह यादव और अमिताभ ठाकुर की बातचीत है। जिसमें सपा सुप्रीमो अमिताभ ठाकुर को धमकी दे रहे हैं। कितना सच्चा है ऑडियो टेप? : पूरे मामले पर आईपीएस अफसर की ओर से जो जानकारी दी गई उसके मुताबिक शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फोन किया और धमकी दी है।आईजी (सिविल डिफेंस) अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उनके बीच दो मिनट से बातचीत हुई जिसमें उन्हें सुधर जाने की नसीहत भी दी गई। इस दौरान सपा सुप्रीमो ने आईपीएस अफसर को धमकाया। बातचीत में समाजवादी पार्टी के नेता रामवीर के यहां हुई किसी मुलाकात की भी याद दिलाई।आपको बता दें कि ये ऑडियो टेप ऐसे वक्त में आया है जब एक दिन पहले ही अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति और राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा जरीना उस्मानी पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।अमिताभ ठाकुर ने मुलायम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत : लखनऊ: भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ शुक्रवार को हुई धमकी देने की घटना के सिलसिले में हजरतगंज पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि पुलिस ने अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया है। पुलिस विभाग का कहना है कि वह जांच के बाद ही इस मामले में औपचारिक तौर पर एफआईआर दर्ज करेगी। सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी और अपनी पत्नी की सुरक्षा के इंतजाम के सिलसिले में एक आवेदन भी पेश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि होम अफेयर्स मिनिस्ट्री में भी वह ऐसा ही एक आवेदन देने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले, शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि यादव ने उन्हें फोन पर धमकी दी है। ठाकुर ने कहा कि उन्हें फोन कर एसपी प्रमुख ने धमकाते हुए कहा कि वह अपने तरीके में सुधार लाएं, वरना उनके साथ बहुत बुरा हो सकता है।ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4.45 बजे उनके पास मुलायम सिंह यादव के आवास से एक फोन आया और यादव ने उनसे खुद बात की। ठाकुर के मुताबिक, यादव ने उनसे कहा कि अगर वह अपने तरीके में बदलाव नहीं लाते हैं तो फिरोजाबाद के जसराना में उनके साथ जो भी हुआ उससे भी बुरा हो सकता है। जसराना में साल 2006 में मुलायम सिंह यादव के एक रिश्तेदार और एसपी विधायक ने अमिताभ ठाकुर के साथ बदसलूकी की थी।ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन्हें यह धमकी इसलिए मिली है कि उनकी पत्नी ने राज्य खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले प्रजापति ने उन्हें बलात्कार के एक झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने सबूत इकट्ठा कर प्रजापति और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया।अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि इसी एफआईआर को दर्ज करवाने के कारण उन्हें धमकी मिली है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और वह अपने और अपने परिवार की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मांग करेंगे।ठाकुर ने कहा कि वह धमकी मिलने की इस घटना से दुखी हुए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वह न तो तबादले के लिए अर्जी डालेंगे और न ही अपना कैडर बदलने की ही कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और इसीलिए वह सुरक्षा की मांग करेंगे।
==========================================================
==========================================================
मैं अपने और पत्नी डॉ नूतन के ऊपर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा कल गोमतीनगर थाने पर दी गयी प्रार्थनापत्र पर
बलात्कार का मुक़दमा दर्ज किये जाने का स्वागत करता हूँ और इसे श्री मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट मानता हूँ.
हमारे पास तमाम ऐसे साक्ष्य और तथ्य हैं जो इस रेप आरोप को पूरी तरह झूठा साबित कर देंगे. पर अच्छा यह है
कि इसी बहाने राजनेता-अपराधी-प्रशासन गठजोड़ सामने आएगा. हमें स्थानीय पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं और
हम इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कल ही हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. इस दौरान आने वाली सभी
परेशानियों को मैं और नूतन एक सौगात मानते हैं.- अमिताभ ठाकुर
नेता जी माननीय मुलायम सिहँ यादव जी , सादर प्रणाम ..आपने कहा - लड़कों से गलती हो जाती है। चलो ठीक है मान लिया कि पहलवान टाईप के तुरंत ताज़ा जवान हुये वो जवानी से भरे लड़के जिनका असलहा किसी को न छोडने वाले , हर समय रेडी , बाथरूम के सडका मास्टर लड़के ऐसे हो सकते हैं परम भूखे हर समय चरम सुख के , लेकिन एक दुबला पतला आई पी एस ... परिवार वाला बंदा - बाल बच्चे दार आदमी , जिसकी समाज में इज़्ज़त हो वो अपने कमरे में - अपने घर में ऐसा काम करेगा ? नहीं। हरगिज़ नहीं। आपकी ग़लतियों वाले लड़कों के ही पास होता है। पिटारे की ओर जायेगी नज़र तो तमाम क़िस्से निकलेगें। ठाकुर ट्रान्सपोर्ट वाले पँडित राजकिशोर मिश्रा जो आपकी पार्टी के कोषाध्यक्ष और मंत्री भी रहे , ने के के सी पर तमाम क़िस्से कहे हैं जब नेता जी आपके पास प्रिया स्कूटर थी और आप भी यहाँ रूकते थे। जेल में तो मुझसे भी मिलने आये थे आप। अमिताभ ठाकुर के साथ हम सब होगें।
मुलायम सिहँ यादव जी। आप फ़्रंट पर हैं। देश के रक्षामंत्री रहे हैं आप माननीय। अमिताभ ठाकुर वाले मामले में अपना रूख साफ करें। सारे जीवन सफल राजनीति करने वाले नेता जी , आप पर ये पारिवारिक सामाजिक आरोप सोशल मीडिया से आपकी - केवल आपकी अपनी व्यक्तिवादी छवि को बेहद खराब कर रहा है। फ़्रंट पर आईये।


आरोप व्यक्ति पर नहीं परिवार पर है। समाज आपके परिवार के साथ है श्री ठाकुर परिवार।
Nutan Thakur : जिस महिला के आरोपों पर गोमतीनगर पुलिस ने लिखित रूप में सीजेएम कोर्ट और हाई कोर्ट को बताया था कि आरोप फर्जी हैं उसी महिला की एफआईआर वही पुलिस तत्काल उस समय दर्ज कर लेती है जब मेरे पति श्री मुलायम सिंह पर धमकाने का आरोप लगाते हैं और एफआईआर करने की हिम्मत करते हैं. मैं अब तक समझती थी कि खनन का मामला श्री गायत्री प्रजापति तक ख़त्म हो जाता है पर अब मुझे यह साफ़ हो गया है कि इसके पीछे श्री मुलायम सिंह ही हैं. हम इस मामले में सीबीआई जांच के लिए जायेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है इसके बाद तमाम लोगों के पाप सामने आयेंगे!
#मैं अमिताभ ठाकुर के साथ हूं ।आई पी एस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ दर्ज की गई गोमती नगर थाने में रिटर्न एफ आई आर का ठाकुर दंपत्ति ने पलटवार करते हुए कहा है कि "मैं अपने और पत्नी डॉ नूतन के ऊपर गाजियाबाद की एक महिला द्वारा कल गोमतीनगर थाने पर दी गयी प्रार्थनापत्र पर बलात्कार का मुक़दमा दर्ज किये जाने का स्वागत करता हूँ और इसे श्री मुलायम सिंह का रिटर्न गिफ्ट मानता हूँ. हमारे पास तमाम ऐसे साक्ष्य और तथ्य हैं जो इस रेप आरोप को पूरी तरह झूठा साबित कर देंगे. पर अच्छा यह है कि इसी बहाने राजनेता-अपराधी-प्रशासन गठजोड़ सामने आएगा. हमें स्थानीय पुलिस पर रत्ती भर भरोसा नहीं और हम इस मामले की सीबीआई जांच के लिए कल ही हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. इस दौरान आने वाली सभी परेशानियों को मैं और नूतन एक सौगात मानते हैं." उन्होंने ने ये बातें अपनी फेसबुक आई डी Amitabh Thakur के माध्यम से ट्वीट की है।