बाबु नीतीश कुमार ने शराब की इतनी दुकाने खुलवा दी है, जितने अस्पताल नहीं है!




मोदी को हराने के लिए जो भी बेमेल गठबंधन होगा वो सब मुह की खाएंगे।
लालू की अपने गढ़ मैं मिली करारी मात। बिहार अब मसखरों को मौका नहीं देगा।
लामबंद और गोलबंदी अब जनता सहन नहीं करेगी।


                                       



Referring to the party's win in the Council poll in Bihar, with BJP-led NDA winning 13 of the 24 seats,BJP President Amit Shah said  it would lead to the party's victory in the Assembly election, likely to be held in September-October. He futher added, "The countdown to BJP's victory in Bihar has started today. The BJP-led NDA has won 13 out of 24 seats while it earlier held only five seats. There was a lot of hype around Janata Parivar in Bihar but people have proved that it is a damp squib,".


                   

बिहार मेंसुशासन बाबु नीतीश कुमार ने शराब की इतनी दुकाने खुलवा दी है, जितने अस्पताल नहीं है! इसके कारण लडकियों को स्कूल,कॉलेज जाना मुश्किल हो गया है...शायद कोई भी रोड, गली ऐसा नहीं बचा है, जिसमे देशी शराब का ठेका न हो. गाँव में पहले शराब की दुकाने नहीं थी. अब एक पंचायत में कम से कम 3 दुकाने हो गयी है, वहाँ भी स्थिति ख़राब है.....
अब महिलाये घर में शराब के कारण परेशांन है. सुशासन बाबु, लडकियों को साईकल तो मिला है. लेकिन किस रोड पर चलाए?? उसी पर, जिसपर लोग दारू पीकर सुबह शाम मवाली लोग हंगामा करते रहते है.....

                              

अब जब चुनाव आ गया तो शराब कि दुकान बंद करने का आश्वासन दे रहे हो आप.....हद्द है नितीश कुमार जी. बिहार कि महिलाये और लडकियाँ आपको इस गलती के लिए कभी माफ़ नहीं करेंगे......अब देखते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव तक ये महाठगबंधन, ये चांडाल चौकड़ी रहेगी या टूटेगी ?.....Bhola Raj Barnwal