Youth Arrested for 'Objectionable' Facebook Post Against SP Leader.Freedom of Expression in Face Book is Cancelled by UP leader Shafiqur Rehman Burq.
In Sambhal a youth has been arrested for sharing "objectionable" post on social networking site Facebook against Samajwadi Party leader Shafiqur Rehman Burq in Nakhasa police station area here, an official said.
One Navneet Varshney was arrested two days back for his objectionable post on Facebook against and former MP Shafiqur Rehman Burq. A complaint in this connection was lodged by one of the Burq's supporter Wasim, Nakhasa Police Station In-charge Rajvir Singh Yadav today said
Based on the complaint, police registered a case against the accused under sections 153 A, 505, and 504 of the IPC, he added. Varshney has been to sent to jail and the further investigation is going on, Yadav added.
(Youth Arrested for 'Objectionable' Facebook Post Against SP Leader
By PTI Published: 03rd July 2015 04:22 PM Last Updated: 03rd July 2015


लो जी मु सरकार ने हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुल्लो के खीलाफ लिखने पर रासुका लगा दिया।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाए जाने का हिंदू महासभा ने विरोध किया है। हिंदू महासभा ने कैबिनेट मंत्री आजम खान पर पहले रासुका लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि अपने विवादास्पद बयानों से आजम दंगा भड़काते हैं और लोगों का धर्म परिवर्तन कराते हैं। ऐसे में पहले आजम पर रासुका लगनी चाहिए, फिर फेसबुक यूजर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें, सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर अब यूपी सरकार रासुका और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी।
हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने बताया कि ओवैसी और आजम खान जैसे मुस्लिम नेता जब कुछ बोलते हैं, तो उनके समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने लगते हैं। आजम पर पहले भी दंगा भड़काने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लग चुके हैं। ऐसे में यूपी सरकार को आजम के खिलाफ कार्रवाई जरूर करनी चाहिए। हिंदू महासभा ने सीएम अखिलेश यादव को एक चिट्ठी लिखकर आजम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।
हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जब सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवता की आपत्तिजनक फोटोज शेयर किए जाते हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं की गई, फिर किसी के खिलाफ सच लिखने पर आप किसी को गिरफ्तार कैसे कर सकते हैं।
कमलेश तिवारी कहते हैं कि आजम मुस्लिम वादी हैं और प्रदेश में दंगा भड़काने की साजिश रचते हैं। वह लगातार हिंदू नेताओं पर कटाक्ष करते हैं, जिससे प्रदेश में तनाव होता है। अगर प्रदेश के युवा समाज फेसबुक पर आजम के खिलाफ सच को उजागर करता है, तो सरकार उनपर रासुका लगाती है, जो सरासर गलत है।