Deepak Bakhshi : आज सवेरे मोदी जी ने नीतिश जी को फोन किया जरुरी काम है जल्दी आ जाओ नीतिश ने फटाफट प्लेन से दिल्ली पहुंचे और मोदी जी से मिलने गये मोदी जी ने भव्य स्वागत किया और अपने से एक गिलास दुध लाकर दिए नीतिश जी पि लिए कुछ देर के बाद राजनाथ जी एक ग्लास दुध दिए वह भी पि गये फिर अरुण जेटली सुष्मा जी अमित शाह जी ने दुध दिए नीतिश जी सब के सब पिए और पूछे क्या बात है आज सभी लोग हमारी स्वागत दुध से कर रहे हैं तब मोदी जी कहे भाई हम कट्टर हिंदू है हर पर्व धुमधाम से मानाते हैं आज नाग पंचमी है न !!
Shankar Deshpremi : एक व्यक्ति पूरे विश्व में घूम घूम कर प्रयास कर रहा है की पूँजी भारत में ला सके ताकि युवा को रोजगार मिले.. अवसर मिले....भारत की प्रगति के लिए दिन रात एक किए हुए है .....और तुम संसद नहीं चलने दे रहे अपने स्वार्थ के कारण .... लानत है तुम पर..... अरबों रूपये जनता के तुमने स्वाह कर दिये...... इसकी सजा मिलेगी ..... और जनता फिर से सबक सीखाएगी ...
Gyanendra Jha Gyan : बिहार में बहार हो, फिर से नीतीश कुमार हो । शिक्षक को फिर से सतायेंगे , शिक्षा को जड़ से मिटायेंगे , वादा नहीं निभायेंगे, लॉलीपॉप थमाएंगे; रोज़ रोज़ हड़ताल हो; फिर से नीतीश कुमार हो ।। बच्चा न कोई पढ़ने पाये; आगे न कोई बढ़ने पाये । डिग्री सबकों बाँट दो लेकिन, होनहार न कोई बनने पाये । ग़रीब सदा लाचार हो, फिर से नीतीश कुमार हो । हर निर्माण के स्क्रू ढीले, हमको तो बस कमीशन मिले | कायम करो आतंक ऐसा की; घर से बाहर कोई न निकले । उन्नत अपहरण व्यापार हो ; फिर से नीतीश कुमार हो। राजधानी में रोज बम फूटेंगे , अपराधी सभी जेल से छूटेंगे । बड़े छोटे भाई मिलकर जनता को, फिर से पाँच साल लूटेंगे । वापस जंगलराज हो; फिर से नीतीश कुमार हो ।। बिहार में बहार हो; फिर से नीतीश कुमार हो। हर तरफ भ्रष्टाचार हो; भूखे नंगो की भरमार हो। बहु बेटिया लाचार हो; फिर से नितीश कुमार ?

HOPE BOTH NITISH AND LALU READ ALL THIS AND LEARN SOMETHING ABOUT WHAT PEOPLE THINK OF THEM.



