जिन लोगों ने पिछले साठ सालों से देश को लूटा वे आज संसद में ईमानदारी का पाखण्ड कर रहे हैं !

इमरजेंसी लगा कर लाखों लोगों को जेल में ठूँसने वाले लोकतंत्र के हत्यारे कांग्रेसी अब लोकतंत्र का गला घोंटने की बात कर रहें हैं ? मजे की बात यह है की जिनको जेल में ठूँसा गया था (लालू, मुलायम वाम एंड कम्पनी) अब वही इमरजेंसी लगाने वालों के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं और उनकी हाँ में हाँ मिला रहे हैं. दोगले कहीं के ।
जिन लोगों ने पिछले साठ सालों से देश को लूटा वे आज संसद में ईमानदारी का पाखण्ड कर रहे हैं, इससे बड़ा मजाक इस देश के साथ क्या हो सकता है। कांग्रेस के साथ खड़ी वह राजनीतिक मंडली जिनके दोहरे आचरण के कारण जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। अब इस मण्डली का केवल और केवल एक ही काम है कि ये लोग पूरे पांच साल संसद में इसी तरह तमाशा करेंगे और देश अपने दिए गए बहुमत के बाद भी इस मण्डली का गैरकानूनी बंधक बना रहेगा। इन लूटेरों और उनके योगियों को तो जनता ने सबक सीखा दिया है अब उन्हें सबक सिखाने की बारी सरकार की है। सरकार को अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और कठोरताके साथ पूरा करना चाहिए। इसी में देश और देश की जनता का भला होगा।संसद में विपक्ष एकजुट: कांग्रेस का धरना, लेफ्ट,एसपी ने किया वॉकआउटl.....Nageshwar Singh Baghel

  
                                Dinesh Rajpurohit shared Yogender Sehgal's photo.

काग्रेसियों शुक्रिया अदा करो स्पीकर साहिबा का, सिर्फ संसद से बाहर निकाला है, पब्लिक तो देश से बाहर निकालना चाहती है सम्मान सहित !!लोकतंत्र का मतलब ये नही कि नियमो की और टैक्स के पैसों की धज्जियां उड़ाई जाएँ ! सुमित्रा महाजन ने वही किया है जो जनता चाहती थी !जो लोग कल लोकतंत्र को काला दिन बता रहे है उन्हें याद करना चाहिए कि तेलंगाना का बिल किस तरह पास हुआ था, सब मुँह छुपा के भाग जाएंगे !!.......Sanjay Dwivedy

25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन को सोनिया गांधी ने लोकतंत्र के लिए काला दिन कहा है !जरा पप्पू की माँ ये बताएंगी 4 जून 2011 को रामलीला मैदान में आधी रात को सोते हुए लोगो पर लाठीचार्ज करवाना ,देश में आपातकाल लगा कर लाखों लोगो को जेल में डाल देना,भोपाल गैस त्रासदी में हजारों लोगों का हत्यारा एंडरसन विशेष विमान से भारत से बाहर भेजा गया वो दिन कौन से थे?इटली वाली माता जी संसद चलने पर 1 सेकंड में 28000 रुपए खर्च आता है !और पैसा देश की जनता की गाढ़ी कमाई का है न की इटली से आया दहेज़ है!-विनय द्विवेदी
                             
Another Dark Legacy of Indira Gandhi Era being handled by Modi Sarkar. No More "They did it", "he did it before" excuse and nonsense. Strict enforcement of rules. Evict the trouble makers if they do onsense more than half day... and move on with the business of the house with rest of the members.The ountry's people don't live to serve ugly legacy of a family!The Elected MPs are there to serve people not a family's interest!


                      

Unofficial: Dr. Subramanian Swamy says:25 Congress MPs were suspended in the parliament as they made it a point to disrupt the house every day in the Monsoon session. Stalling the house meant no work gets done, no bills are passed, no policies are discussed, no issues of national importance are brought up.


This was becoming a habit of the congress party. Despite being reduced to 44, the congress it seems, is yet to learn its lessons. Having assured of media by its side, any disruptions by congress is seen as a failure of Modi government to work. Therefore, suspending these rowdies was the only option left it seems.Sonia calls it a black day for democracy. Yeah right !