'राजबब्बर' को यूपी पुलिस ने जमकर लात-घुसा खिलाया !शुक्र है इस की पिटाई किसी बीजेपी शासित राज्य में नहीं हुई !

  

दो रूपये में पेट भरकर खाना मिलता है कहकर गरीबो का 'मजाक' वाले   'राजबब्बर' को आज यूपी पुलिस ने जमकर लात-घुसा खिलाया !
शुक्र है इस की पिटाई किसी बीजेपी शासित राज्य में नहीं हुई ! नहीं तो अभी तक कांग्रेसी मित्र लोकतंत्र पर ही हमला बता देते ! 

                           

Anand Gupta :   दो रूपये में पेट भरकर खाना मिलता है कहकर गरीबो का 'मजाक' वाले 'राजबब्बर' को आज यूपी पुलिस ने जमकर लात-घुसा खिलाया और वो भी "मुफ्त" में !

Nageshwar Singh Baghel : शुक्र है इस सुवर की पिटाई किसी बीजेपी शासित राज्य में नहीं हुई ! नहीं तो अभी तक कांग्रेसी मित्र लोकतंत्र पर ही हमला बता देते ! खैर उत्तरप्रदेश की पुलिश ने ये अच्छा नहीं किया सुवर का शिकार करके ! अरे मारना ही था तो किसी शेर को मारते ! सुवरों को मारना तो बहुत आसान है !


Rajiv Gulati #BoycottTOI  टाईम्स आफ इंडिया एक भाजपा और मोदी विरोधी अखबार है, सभी भाजपा और मोदी समर्थकों को इस अखबार का बहिष्कार करना चाहिये, क्योंकि इस अखबार ने UAE की मोदी जी की खबर को छोटी सी कर के छापा है, जैसे ये कौई बेकार सी खबर है, और बाकी की फिजूल सी खबरें महत्वपूर्ण बना के बड़ी बड़ी कर के छापी हैं ।यह अखबार हमेशा भाजपा और मोदी जी की खबरों को नेगेटिव तरीके से छापता है ।

बेकार सी खबरों को मुख्य पेज पर छापता है, और भाजपा और मोदी जी से संबधित पोसिटिव खबरें छोटी करके अन्दर के पेज पर छापता है, भाजपा और मोदी विरोधी खबरों को महत्वपूर्ण बना के मुख्य पेज पर छापता है ।केजरीवाल, राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, काँग्रेस, आम आदमी पार्टी की बेकार सी खबरों को भी मुख्यता से मुख्य पेज पर छापता है, और भाजपा और मोदी जी की महत्वपूर्ण खबरों को भी छोटी सी खबर बना के अन्दर के छोटे से कालम में छापता है ।

 Partha Koushik Acharya :   Congress leader 'Raj Babbar' was badly kicked and Lathi charged by Uttar Pradesh police on 17th August 2015, Monday, while he was marching towards the "Vidhan Sabha" to protest against the UP government, in Lucknow along with other Congress leaders Madhusudan Mistry and Nirmal Khatri. Hundreds of other party workers were also injured in the lathicharge.
.
Thank God, this beating didn't happened in any BJP ruled state, otherwise by this time, the Congress and it's allies would have called it an attack on democracy.