Pages

Can the Chamchas Save the Exposed Dynasty in Congress ?

                     
                     


Kuldeep Mehta वहीं, हमारे डूबते देश की तस्वीर यह है...?????, रक्षा मंत्री एंटोनी, पाकिस्तानी सेना का बचाव करते हुए... उन्हे स्फूर्ती देते हुए कह रहे है...???? इसमे पाकिस्तानी सेना नहीं, आतंकी भेषी सेना का दोष है। लेकिन हमारा .... सुपर पावर पुतला खामोश है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद भी कह रहे है प्रधानमंत्री को बयान देने के लिए विपक्षी मजबूर नहीं कर सकता है।याद रहे... दो साल पहले इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ने, अपने देश के दंगो से, अपना विदेश दौरा रद्द कर इस समस्या का निदान करने के लिए संसद को पूरे दिन व पूरी रात चलाया l.तो क्यू नहीं...?  हमारी संसद, इंग्लैंड की तरह 24 घंटे चले,,देश मे इतनी समस्याए है कि यदि संसद साल के 365 दिन 24 घंटे भी चले तो भी...? समस्याए सुलझ नहीं सकती है।देश का सांसद प्रतिदिन 18000 वेतन लेकर ( साल के 62 लाख) व अन्य भरपूर भत्तो की, भरपूर सुविधाएं अलग से लेकर, संसद के भोजनालाय मे, 12-18 रुपये का पेटभर खाना खा कर देश की दुविधाएँ बढ़ा कर देश का समय बर्बाद कर रहा है.

Premchand Jain इन मुफ़्त के खाने वाले कोंग्रेसियो और दूसरी पार्टी की सांसद भी शामिल है इन सब पर कब कमी आएगी ? जेटली ने सही कहा काम नही तो वेतन भत्ते भी नहीं ! लेकिन जब ये उक्ति असलियत में अमल में आएगी तो यही हरामखोर मुफ़्त के टुकड़े तोड़ने वाले सबसे ज्यादा विरोध करेंगे। काश मोदीजी इन सब पर नकेल कसे ।जैसे आज पी एम ने कॉफी बचत की योजनाएं अमल में लाकर साबित की । काश ऐसा हो जाए तो हमारे इन गणमान्य को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो ।


                      
                        

राहुल गांधी हाय हाय -राहुल गांधी हाय हाय राहुल गांधी वापस जाओ-राहुल गांधी वापस जाओ .......''वन रैंक वन पेंशन''' की मांग को लेकर भूतपूर्व सैनिक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे राहुल गांधी को देखते ही पूर्व सैनिक उग्र हो गए और राहुल गांधी को लगभग लतियाते हुए वहाँ से भगा दिया !सच ही तो कहा था ''मज़बूरी का नाम महत्मा गांधी और बेइज्जती का नाम राहुल गांधी''............................Nageshwar Singh Baghel

प्रथम बात ये है की मोदी सरकार को वन रैंक वन पेंसन पर हो रहे काम को सिघ्रातीसिघ्र पूरा करना चाहिए और द्वितीय बात की केजरीवाल और पप्पू को आज जंतर मंतर पर जो आईना दिखया है वाकई काबिले तारीफ है।
राहुल पंडित

"Congress vice-president Rahul Gandhi "sent back" from One Rank, One Pension protest"
            Read more at:http://economictimes.indiatimes.com


 


Sunil M Gupta  : केजरू को जूते पड़ने बाकी हैं, भूतपूर्व सैनिकों ने न केवल केरीवाल को 
                             बल्कि राहुल गाँधी को दलाली करने पर लताड़ लगायीl

हेमन्त सिंह ये जवाब इस बात को साबित करता है की हमारे सैनिकों को देशभक्त और देशद्रोहियों की बखूबी पहचान है।