Pages

How long these anti India Leaders will Test Patience of People, now Forced to Watch from Sidelines ?

Both houses of Parliament were adjourned again due to unruly behaviour of Congress, NCP and AAP members. India Honest raises a serious question but how long these anti India leaders will test patience of people, now watching from sideline ?


Socia Media on fire against such leaders : Congress Stalling Development :


पार्टी अनेक मकसद एक - मोदी को रोको ! चोरी और सीना जोरी- चोर साहुकारों को धमका रहे हैं l बारह लाख करोड़ रुपये के घोटालों के दोषी अपराधियों ने कभी अपनी सफार्इ में दो शब्द नहीं बोले। ये अपराधी जोर शोर से उन्हें संसद में सफार्इ देने से रोक रहे हैं, जिन पर ये तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं। चोरों को जनता ने सजा सुना दी, संख्याबल घट कर मात्र चवांलिस रह गया, पर इन लुटेरों को अपने किये पर न तो शर्मिंदंगी है और न ही पछतावा। उलटा संसद में इन दिनों उत्पाद मचा कर पूरे देश की नज़रों से उतर रहे हैं। जो पूरी तरह कीचड़ से सने हुए हैं, उन्हें दूसरों के कपड़ों पर दाग दिखार्इ दे रहे हैं।

आखिरकार सरकार ने राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच ही जीएसटी बिल पेश कर दिया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह बिल पेश किया. हालांकि इसके तुरंत बाद ही सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में गतिरोध पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. मंगलवार सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि कुछ लोग संसद का गलत इस्तेमाल कर देश के विकास को रोकना चाहते हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के विरोध से खुद को अलग करने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का आभार जताया l


सोनिया-राहुल ने भी लगाए नारे : उधर लोकसभा में सपा, जेडीयू और आरजेडी ने जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक न करने को लेकर हंगामा किया. तीनों पार्टी के सांसदों ने वेल में जाकर अपना विरोध जताया. ललित मोदी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सदन में नारे लगाए. उन्होंने अपनी सीट पर बैठे बैठे 'मोदी इस्तीफा दो, शर्म करो चुप्पी तोड़ो' के नारे लगाए. कांग्रेस के हंगामे पर वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी काफी नाराज थे. उन्होंने इस बारे में राजनाथ और वेंकैया नायडू से भी बात की l

स्पीकर : 40-50 लोग छीन रहे 440 लोगों का हक lआडवाणी के कहने पर वेंकैया ने स्पीकर से हंगामा कर रहे सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आडवाणी से बात की और उसके बाद बीजेपी के सारे सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ नारे लगाए.l इसके बाद स्पीकर ने कहा, 'लोकसभा टीवी आज ये सारा हंगामा टीवी पर दिखाए. 40-50 लोग कैसे मिलकर 440 लोगों का अधिकार मार रहे हैं. देश में बहुत गलत संदेश जा रहा है. ये प्रजातंत्र नहीं है.'l

राज्यसभा में दोपहर 2 बजे जीएसटी बिल पेश किया जाएगा. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, 'बीजेपी जब विपक्ष में थी और मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब बीजेपी ने सभी चीजों का विरोध किया था. खुद मोदी ने जीएसटी को ब्लॉक करने का काम किया था.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीएसटी बिल के खिलाफ नहीं, इसे जिस प्रक्रिया से पास करने की कोशिश की जा रही है, उसके खिलाफ है. भारी हंगामे के चलते राज्यसभा स्थगित कर दी गई. कांग्रेस राज्यसभा में जीएसटी बिल का विरोध करेगी. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह सदन में जीएसटी बिल का समर्थन देगी.l
कांग्रेस अपने रुख पर कायम : हालांकि कांग्रेस अपने रुख पर अडिग है. कांग्रेस सांसद मंगलवार को भी लोकसभा में काली पट्टी पहनकर पहुंचे और 'भाषणबाजी बंद करो' की नारेबाजी करने लगे. सोनिया गांधी ने साफ कर दिया है कि पार्टी अपने रुख पर कायम है. मानसून सत्र में मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार मंगलवार को राज्यसभा में बहुचर्चित जीएसटी बिल पेश करने वाली है. इसके मद्देनजर बीजेपी ने अपने सांसदों को दोनों सदनों में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थ‍ित रहने के लिए कहा है.l केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम सोनिया जी, राहुल जी से अपील करेंगे कि सदन को चलने दें. सिर्फ अपने अहंकार के कारण सदन को न रोकें.'l Rajesh Sharma