कांग्रेस की ही भाषा में बीजेपी का दो टूक जवाब l मोदी का वादा देश नहीं रुकने दूंगा !

 कांग्रेस की ही भाषा में बीजेपी का दो टूक जवाब : 
Rajendra Verma : बीजेपी ने भारतीय संसदीय इतिहास में तानाशाही के रूप में अपना काला चेहरा दर्ज करवा ही दिया , पहिले तो विदेशमंत्री सुषमा स्वराज बगैर स्पीकर के अनुमति के , प्रश्न को बगैर संज्ञान में लाए अरुण जेटली के इशारे पर बैखोफ होकर राज्यसभा में बोली जिससे संसद की अवमानना हुई तो उधर लोकसभा में सुमित्रा महाजन ने एक साथ पच्चीस कांग्रेस सांसदों को पांच दिन के लिए निष्काशित कर अपना असली अलोकतांत्रिक चेहरा दिखा
दिया ! बीजेपी की सोच है की कांग्रेस डर जाएगी , परन्तु बीजेपी की यही सोच जनता के बीच उसकी छवि ख़राब करेगी और साथ ही पुरे विपक्ष को एकजुट ! बीजेपी का हाल तो नाच न जाने आँगन टेड़ा वाला हो गया है !
  • India Honest


   

राहुल गांधी का कहना है कि हर जगह आरएसएस की विचारधारा के लोग भरे जा रहे हैं , ऐसा है पप्पू भैया, जब राज भाजपा का है तो क्या उसमें इस्लामिक स्टेट के लोग भर्ती होंगे ?क्या याकूब की बेगम सही नही है कांग्रेस के अध्यछ पद के लिए ,,


Kuldeep Mehta मुल्लो की मल्लिका उर्फ़ कांग्रेसियो की अम्मी सोनिया खान कहती है मोदी के राज में अल्पसंख्क सुरक्षित नहीं है
अरे औलादो इसलिए तो हमने मोदी को pm बनाया है 60 साल से तुम्हारे राज में बहुसंख्य क सुरक्षित नहीं थे ,,





चाहे हमें संसद से बाहर फेंक दें, पीछे नहीं हटेंगे-----: राहुल गांधी

अरे राहुल गांधी जी आप का और आपकी पार्टी का मकसद ही देश की तरक्की को रोकना ! आप जानते है की मोदी सरकार ने पांच साल में विकास कर दिया तो देश में भी प्रदेशो (गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा,राजस्थान,महाराष्ट्र,गोवा आदि) की तरह मतदाता द्वारा गायब कर दिए जायेगे इसी लिए आप की पार्टी और आप लोकसभा नहीं चलने दे रहें है ! पर देश की जनता सब देख रही है आपको संसद से तो क्या इस देश से बाहर फेका जाएगा चिंता मत करिये !
       

राहुल गाँधी जी का तर्क हास्यापद है की वह इस्तीफे की मांग नही कर रहे है यह मांग जनता कर रही है ! यदि सरकार का कोई मंत्री दोषी है तो उसे जनता के सामने लावें संसद मे अपने तर्क रखे पूरा देश देखेगा सुनेगा यदि आपकी दलीलें सहीः गलत जो भी होगी उसके अनुसार निर्णय होगा अन्यथा आपका ही ज्याद नुकसान होगा ! सच तो ये है की बीजेपी सभी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है पर ये लुटेरी गैंग चर्चा से भाग रही है जानती है ये लुटेरी गैंग की चर्चा हुआ तो इनकी पोल खुल जाएगी इसी लिए ये संसद में चर्चा नहीं करना चाहते !..........Nageshwar Singh Baghel