PAINFUL SAGA OF YAKUB's SENTENCE AFTER 22 YEARS AND MERCY PETITIONS




सेक्युलर भारत की कहानी , कृपया इसे समझने की कोशिश करें सैनिक मर जाते है देश को पता भी नहीं चलता , आतंकी को फांसी होती है देश जैसे हीरो को विदाई देता हो अगर आप निराश है, बेरोजगार हैं या अपने रोजगार से खुश नहीं हैं, और खूब सारा मीडिया, पैसा और पुरे परिवार के अमीर होने की गरंटी चाहते हैं , तो भारत में आतंकवादी बनें ...........
चाहे पढाई जो की जो और कुछ आता न आता हो बस आतंकी बने लोगों का क़त्ल करें पकडे जाने पर भी ऐसे हीरो बनाये जायेंगे मीडिया के हीरो बनाये जायेंगे जो सैनिको को भी नसीब नहीं, देश के बड़े बड़े वकील , बड़े बड़े NGO आपको हीरो बना देंगी ..........खुदा न खास्ता अगर सजा हुई भी तो भी आपके परिवार पर जमके पैसों और पदों की बारिश होगी, क्या रखा है और नौकरियों में बनिए आतंकवादी सेक्युलर भारत में l नोट:- जो जिम्मेदार भारतीय ये पोस्ट देखे वो शेयर करके देश में एक जागरूकता लाने में मदद करे, आपके शेयर से ही देश उठेगा और आतंकवादिओं का समर्थन बंद होगा l जय हिन्द Sanjay Dwivedy l
ZeeNews पर DNA में सुधीर चोधरी एक बडी मुहीम सुरु की है । जीसके अंतर्गत मिडीया इंडस्ट्री में जितने भी पत्रकार व मिडीया चेनल हैं ,उनको बेनकाब करना शुरू किया हैं|DNA के अनुसार एसे कई फर्जी चेनलो के खिलाफ CBI ने enquiry भी शुरू कर दी हैं। कई चेनल पर अब सरकार से सेक्युरीटी क्लीयरेंस ना मिलने कि तलवार लटक रही|DNA में बताया की किस तरह देश के सारे मिडीया वालों ने केसे "याकुब" जैसे देशद्रोही की खबर को राष्टभक्त "कलाम" की खबर से बड़ा बनाकर पेश किया!किस तरह कुछ दिनो से दिनरात "याकुब" कि खबर चलाने वाले "मिडीयाई" चेनल उसे बेगुनाह साबीत करने व उसके प्रती सहानभुती खडी करने का बीडा उठाकर लगे हुवे थे Iकिस तरह गंभीर भ्रष्टाचारीयों, माफीयाऔ, बिल्डरों व कुछ लुटेरे राजनेताऔ ने मिडीया में निवेश कर पत्रकारीता का धंधा खोल लिया हैं|सारे बडे मिडीया देश के खिलाफ एक जुट नजर आते थे|
लेकिन zee news कि पत्रकारीता में बेहद सकारात्मक नजर आती हैं| आज नामचीन मिडीया मे पडी दो फाड साफ नजर आ रही हैं जिसमे देशहित की व देशविरोध कि पत्रकारीता साफ झलक रही हैं|यह देश के लिये शुभ संकेत हैं|हमे दर्शकों को भी देशहित की पत्रकारीता करने वाले चेनलों का पुरजोर समर्थन करते हुवे देशविरोधी मुहीम चलाने वाले चेनलों का बहिष्कार करना चाहीये|कृपया सभी देशभक्तों से नीवेदन हैं कि देशहित के लिये मिडीया जगत में हो रहे इस बदलाव में अपना भी योगदान करे|............Khagendra Thakur