कुछ लोग याकूब मेनन की फ़ासी को ले के तरह तरह की बातें कर रहे हैं कि वो एक मुसलमान था इसलिए उसे फ़ासी दी गयी। उन लोगो से मेरा सिर्फ एक ही प्रश्न है कि क्या जो 300 लोग मुम्बई हमले में मारे गए थे उनमे से एक भी मुसलमान नहीं था सभी हिन्दू ही थे। अगर नहीं था तो कोई ये बता सकता है की ऐसी कौन सी दुश्मनी थी उन 300 हिंदुओं से जो याकूब ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया था, वो सब तो सिर्फ साधारण लोग थे।
आंकड़े देखा जाए तो आजादी के बाद अब तक 171 लोगो को अलग अलग जुर्म के लिए फ़ासी हुयी है जिनमें 41 मुसलमान और 130 हिन्दू थे। तो क्या समझा जाए इस मुल्क में हिंदुओं की जान की कीमत नहीं है। आज तक मीडिया वालों ने मारे गए 300 में से किसी एक के भी घर का हाल नहीं दिखाया की उनका परिवार कैसे जी रहा है उनके पास खाने को भी है या नहीं।
याकूब मेनन को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया गया, रात को ढाई बजे एक पान की दूकान की तरह खोल दी गयी सुप्रीम कोर्ट जैसे कोर्ट न हुयी गुटका सिगरेट बेचने की दूकान हो गयी जब मन किया खोल दिया। ये सब इसीलिए किया गया की याकूब एक मुसलमान था। इतने के बावजूद अगर कोई कोर्ट से संतुस्ट नहीं तो मुझे खेद है कि हमारे देश में हिन्दू मुस्लिम एकता के सिर्फ झूठे नारे ही लगाए जाते हैं। जुर्म और मजहब दोनों अलग अलग चीजें हैं दोनों को अलग ही रखा जाना चाहिए।...Kulwant Redhu

ABP News's Photos · ABP News's Page
आंकड़े देखा जाए तो आजादी के बाद अब तक 171 लोगो को अलग अलग जुर्म के लिए फ़ासी हुयी है जिनमें 41 मुसलमान और 130 हिन्दू थे। तो क्या समझा जाए इस मुल्क में हिंदुओं की जान की कीमत नहीं है। आज तक मीडिया वालों ने मारे गए 300 में से किसी एक के भी घर का हाल नहीं दिखाया की उनका परिवार कैसे जी रहा है उनके पास खाने को भी है या नहीं।
याकूब मेनन को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया गया, रात को ढाई बजे एक पान की दूकान की तरह खोल दी गयी सुप्रीम कोर्ट जैसे कोर्ट न हुयी गुटका सिगरेट बेचने की दूकान हो गयी जब मन किया खोल दिया। ये सब इसीलिए किया गया की याकूब एक मुसलमान था। इतने के बावजूद अगर कोई कोर्ट से संतुस्ट नहीं तो मुझे खेद है कि हमारे देश में हिन्दू मुस्लिम एकता के सिर्फ झूठे नारे ही लगाए जाते हैं। जुर्म और मजहब दोनों अलग अलग चीजें हैं दोनों को अलग ही रखा जाना चाहिए।...Kulwant Redhu

ABP News's Photos · ABP News's Page
Abhishek Bajpai WTF........we never ask why the hell every time a muslim is a terrorrist............but here r some idiots saying he is hanged because he was a muslim...........he was hanged because he was terrorist n if u r supporting him, I am double sure u r also a terrorist.