
इस बन्दे का नाम है आनंद कुमार ! बिहार में सुपर 30 नाम का आई आई टी की सुपर 30 चलाता है l यह पहले खुद एक टेस्ट रखता है जिसमे से 30 मेघावी और गरीब छात्रों चुनता है फिर 7 या 8 महीने उनेह तगड़ी कोचिंग देता हैl काबिले गौर यह है की किसी बालक से पैसा नहीं लेता और वो सब बालक इसके घर में रहते खाते पीते धोते इत्यादि करते है l
इस बंदे के लिए सच में दिल से दुआ निकलती है । जो सरकारी मदद का रोना नहीं रोता न ही इसका की इसके पास पैसे की कमी है l इसे हज़ारो कोचिंग वालो की तरफ से लाखो का पैकेज ओफ़्फ़र होता है पर क्युकी यह खुद पैसो की कमी की वजह से लन्दन के विश्वविद्यालय में नहीं जा सका इसी लिए यह सब कुछ मुफ्त मुहय्या कराता है और किसी भी ऑफर को स्वीकार नहीं करता l औसतन हर साल 30 में से 29 बालक आई आई टी क्लियर कर जाते है l
सभी शिक्षित बेरोजगार युवा जिसे बिहार मे अवसर के अभाव मे रोजगार न मिला वो जंगल राज उखाड फेकने के लिए सँकल्प ले l


नितीश के सुशासन का परिणाम।