Pages

बिहार चुनाव जोरो पर......आज सब परदे खोल दो ! कियो बिहारियों के पेट पर छुरा मारने का काम कर रहे हैं. दुःशासन बाबु ?






Kshitiz Singh :  एक बिहारी होने के नाते इस बदहाली को देखकर सर सरम से झुक जाता है l
       एक हमारे बेशर्म CM है जो लालू,सोनिआ से हाथ मिला कर भी निर्लज की तरह हस रहे है!

Chandrakant Akela :    लालू-नीतीश का का एक ही नारा ,आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता है बस हथियार हमारा। ठंगना, लूट, भ्रष्टाचार, हत्या ,अपहरण है वास्तव में है कारोबार हमारा।

तेजस्वी यादव के बॉडीगार्ड की दबंगई, गाड़ी मालिक को पीटा | Daily Bihar News बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और
राजद प्रमुख लालू यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव को ले कर बड़ी ख़बर आ रही हैं. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी यादव के
बॉडीगार्ड ने एक गाड़ी मालिक के साथ मारपीट की हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजस्वी अपने काफिले
के साथ हाजीपुर जा रहे थे तभी कथित तौर पर एक गाड़ी ने उनके काफिले को… www.dailybiharnews.in





      



Ritesh Madhav : दुःशासन बाबु बोल रहे है बिहारी चाहिए या बाहरी...! हाँ तो नीतीश बाबू हम और हमारे जैसे लाखों करोडो बिहारी बाहरी ही है...! आपने और आपके ठगबंधन के साथियो ने हमें बाहरी बनाया...! बिहार मे तो हमें नौकरी और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलने से रही...! अब का चाहते है आप अनाप शनाप बयान देकर हमारी शिक्षा और नौकरी प्रांतवाद का आतंक से खत्म हो जाए...!



आपके बडके भइया के जंगलराज और ओछी हरकतो से हर बिहारी पहले से लज्जित है. ..! व्यंग्य के पात्र बनते रहे हैं. ..! और जिसे आप बार बार बाहरी बोल रहे हैं ना वह देश का प्रधानमन्त्री है...!और भारतवर्ष कशमीर से कनयाकुमारी तक है...! उसी देश के हम और आप सभी नागरिक हैं। 

रही बात मुख्यमंत्री का तो यह आप भी जानते हैं कि कोई बिहारी ही मुख्यमंत्री बनेगा फिर जहर काहे उगल रहे है आप...! 

नौकरी और अच्छी शिक्षा तो मुहैया नहीं करा पाए फिर काहे हम अप्रवासी बिहारियों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे है...! 

झुठमुठ का नहीं सचमुच का अपना डीएनए टेस्ट करवाए कुछ तो गडबड है आपके डीएनए में. ..! पीठ पर छुरा मारने का तो इतिहास रहा है आपका...! 

अब तो हम अप्रवासी बिहारियों के पेट पर छुरा मारने का काम कर रहे हैं. ..! कितना गिरेंगे आप...!

‪#‎आसाराम_ने_जताई_आपत्ति‬  ये तांत्रिक के साथ करे तो रासलिला हम करे तो कैरेक्टर ढीला ।