मीसा भारती तनी अपने बाप लालूजी की भी करतूत देख ला , बतावा इ कैसा महिला सम्मान हो रहल है ?

varld baink rainking me bharat ne

दुनिया के सबसे सम्मानित शख्सियतों में नरेंद्र मोदी और महात्मा गांधी: वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के ताजा सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का 10वां सबसे सम्मानित शख्सियत माना गया है । इस सर्वे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को वैश्विक स्तर पर सम्मानित शख्सियतों की सूची में टॉप पर रखा गया है। 

============================================






नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को ख़राब कर दिया. मोदी अहंकार में पद की गरिमा और संस्कार भूल चुके हैं. मोदी सड़क छाप नेता की तरह बात करते हैं.l भारत के इतिहास का सबसे घटिया प्रधानमन्त्री जिसको ना महिलाओं के मर्यादा का ख्याल है और ना शर्म है .... मीसा भारती 



लालूजी ये कौन से गृहस्थ आश्रम का ज्ञान है, कुछ तो  शर्म करिए बुढ़ापे में आपकी ये बेहूदा हरकत  तो दिग्गी राजा को भी मात कर रही है ! आपके बच्चे क्या कहेंगे ? 

Gaurav Singh :  का हो भारती तनी अपने बाप लालू की भी करतूत देख लो ये कौन सा जायजा महिला सशक्तिकरण हो रहा है।बतावा तनी !

Kumar Gyanendra : मीसा भारती के रूप में पहली बार किसी भारतीय महिला का टपोरीपन देखा है असंस्कारी माता -पिता की उदंड औलाद।सुने हैं कि लालू के नौवीं पास तेजस्वी बेटे को राघोपुर की जनता ने दौड़ा दौड़ा के भगा दिया. आखिर तेजस्वी बेटा है लालू जी का l