लालू यादव और कुर्मी नितीश में घात प्रतिघात जोरो से चल रहा हे ! नितीश के सामने ही तांत्रिक बोला लालू मुर्दाबाद !

it is Yadav gang (lalu mulayam) Vs Nitish-Congress gang fight........all are greedy for power.........pulling legs of each other in REVENGE ......इंडिया ऑनेस्ट को दाल में काला नहीं लालू प्रसाद की पूरी दाल ही काली लग रही है ......लालू की ये सब उट पटांग बयानबाजी, एक बड़ा प्रश्न उठा रही है कि क्या लालू नितीश को हराना चाहते है ? ...

क्या यादव एवं कुर्मी महादलित समाज की आपसी पुरानी रंजिश के चलते ये भीतर ही भीतर एक दुसरे को हरा कर सबक सिखाना चाहते है ? .......कियोकी जबकि लालू को सत्ता में वापस आने की कोई आशा नहीं है और क्या वो खुद ही मुलायम सिंह से मिलकर नितीश और कांग्रेस का सफाया करना चाहते है ?....क्या लालू नितीश को तीसरे नंबर पर धकेल केर अपना पोजीशन उपर करना चाहते है ?......Ashok Jain 


लालू यादव और कुर्मी नितीश में भीतर ही भीतर घात प्रतिघात 

जोरो से चल रहा हे ,खबर है की बहुत जगह में यादवो को JDU को 

वोट नहीं देने को कहा गया है, और कुर्मी भी किसी दबंग यादव को 

वोट नहीं देंगे ! लालू जी को जेल भेजने तथा अपमानित करने में 

कांग्रेस अकेले नही थी , नितीश का रोल भी प्रमुख था ।

आखिर नितीश के सामने ही तांत्रिक कियो कह रहा है लालू यादव 

मुर्दाबाद !!.....................Ashok Jain 

RJD के नेताओं का कहना है कि Lalu Yadav के इशारे पर जैसे हमलोगों ने Patna MLC चुनाव में JDU के उम्मीदवार Balmiki Singh को हराया था वैसे ही विधान सभा चुनाव में JDU के उम्मीदवार को हराऊंगा ताकि Tejashwi Yadav का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो सके l



लालू जी को जेल भेजने तथा अपमानित करने में कांग्रेस अकेले नही है , नितीश का रोल भी प्रमुख है । ऐसा श्री मुलायम सिंह जी ने ही लालू के हवाले से कहा है ।चुनाव में भी नितीश + राहुल लालू जी को अपने मंच पर चढ़ने नही दे रहे है ।
वोट बैंक लालू जी का फिर भी लालू को ही दुरदुरा रहें हैं । ततपश्चात भी लालू उनके पिछलग्गू बने हुए हैं , तब तो जब कुछ लोग कहने लगें की लालू तलवे चाट रहे हैं ....... इसको बहुत आक्रामक statement नही बताया जा सकता ।..............Sanjeev Mishra
मजबूत ऒर दमदार ‪#‎सरकार‬ का चुनाव करो, तभी ‪#‎बिहार‬ का असली विकास होगा, ‪#‎बीजेपी‬ को Vote दो, जो लोग 100-100 सीट पर चुनाव लङाते रहे हॆं, वह बाद में भी लङेंगे, बिहार के विकास के कीमत पर अपने-अपने फायदा सोचेंगे..............Maurya DN