दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी "आम आदमी पार्टी" के विधायकों के विवादों से जुड़े किस्से हर रोज सामने आ रहे हैं। अब केजरीवाल के एक और विधायक की गुंडागर्दी और सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर एक व्यक्ति ने नौकरी के नाम पर पैसे लेने और धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित पप्पू रोहिल्ला ने केस भी दर्ज किया है। जिसकी सुनवाई आज रोहिणी कोर्ट में हुई जहाँ रोहिणी कोर्ट दिल्ली पुलिस से जवाब माँगा कि वह पप्पू रोहिल्ला नामक व्यक्ति को आप विधायक द्वारा धमकाए जाने के मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है। आप कार्यकर्ता पप्पू रोहिल्ला ने शिकायत की थी कि आप विधायक द्वारा उसे धमकाया गया, जान से मारने की धमकी दी गई और सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगे गए।
इंडिया संवाद ने जब पीड़ित व्यक्ति पप्पू रोहिल्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि वह पहले जिंदल ग्रुप में काम करता था लेकिन आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने उन्हें अपने पास बुला लिया और कहा कि " तुम मेरा काम-काज देख लो जिसके बदले में हम तुम्हे खर्चा पानी देते रहेंगे। साथ ही आप विधायक ने पप्पू को यह भी कहा कि हम आपकी किसी न किसी सरकारी डिपार्टमेंट में नौकरी लगा देंगे, उसके लिए एक लाख रूपये भी पप्पू से मांगे गए। पप्पू ने इसके लिए बाकायदा 19 हजार रूपये आप विधायक को दे भी दिए। लेकिन जब पप्पू की कोई सरकारी नौकरी नही लगी तो पप्पू ने अपने 19 हजार रूपये वापस मांगे।

इंडिया संवाद ब्यूरो
जिसके बदले विधायक ने पप्पू को धमकाना शुरू कर दिया। इंडिया संवाद को दी गई जानकारी में पप्पू ने बताया कि पहले भी विधायक के 4 गुंडों ने उसके साथ मार-पीट की। उस पर लगातार केस को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने बताया कि वह बहुत डरा हुआ है। आज भी रोहिणी कोर्ट से आते वक़्त चार लड़कों ने उसका पीछा भी किया, उस पर लगातार केश को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
एक के बाद एक लगातार आम आदमी पार्टी के विधायकों के करनामोंं से ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या सुचिता के नाम पर बनी आम आदमी पार्टी का असली रंग अब दिखने लगा है।