हम तो आपको ईमानदार समझते रहे नीतीश जी.....पर आप तो चालीस चोरो वाले अलीबाबा निकले !!

      




पटना: लालू ने कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन के लिए जब उनका पैर पकडकर बैठ गए थे तो वह क्या करते, क्या उन्हें उठाकर फेंक देते।  लालू के इस बयान से जदयू सकते में है। जदयू कार्यकतार्ओं में भारी नाराजगी है। इधर नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने लालू यादव को गठबंधन के नेताओं के बारे में असम्मानजनक बातें नहीं बोलने की नसीहत दी। शरद ने कहा कि गठबंधन के घटक दलों के नेताओं को बयान देते समय दूसरे के प्रति आदर, सम्मान का भाव होना चाहिये। इन बातों से कार्यकर्ताओं का मन आहत होता है।

lalu prasad 01


  

दाल आपके जीजा जी ने छुपा रखी थी ...और महंगाई के लिए मोदी जी को गरिया रहे थे !

लालू की बेटी मीसा ने मोदीजी पर बोला "लगता है जैसे किसी गली के गुंडे का भाषण है " !

इ मिसे भारती है न जी बिहारी भाई सब देखिये कुछे दिन पहले का फोटो है आज हार के अभाष से बौखला कर प्रधानमंत्री को गुंडा कह रही है !
कुछ दिन पहले उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए बेताब थी ! सहिये कहता है दिपुवा चारा खाने वाला साँढ़ तो भैसिये को न जन्म देगा !....................Ponky Saran