Don't Misguide people.....Google Follows Advice of Advertiser (Nitish-Lalu) and Choice of Targeted Viewers .

इंडिया संवाद ब्यूरो ने गलत कहा कि पाक वेबसाइट पर नीतीश के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में घिरे राजीव प्रताप रूडी ! 

इंडिया ऑनेस्ट भी एक गूगल द्वारा  संचालित ब्लॉगर है, गूगल इस पर भी  चुनावी और दुसरे ऐड (advertisement) रोज लगाता है , इसके लिए गूगल को पैसे मिलते एडवरटाइजरसे .....और साथ ही ब्लॉगर (India Honest ) को भी अगर कोई दर्शक advertisement पर क्लिक करता तो उसको भी गूगल कुछ कमीसन के रूप में देता है l 

पर मुद्दे की बात ये है कि गूगल जो भी करता है वो सब एडवरटाइजर के आदेश पर ही करता है , आप कहाँ पर एड दिखाना चाहते है , कौन आपके पसंदीदा दर्शक होंगे ?

क्यो ये advertisement नुयार्क टाइम्स या चाइना के पेपर में नहीं आया  ? क्योकि नितीश लालू कांग्रेस के गठ बधन की ये इच्छा नहीं थी ! उनकी पार्टिया केवल पाकिस्तानियो से सहानभूति रखती है , वंहा के लोग हमारे बिहार के वोटरों को इन्फ्लुएंस करे ये उनकी चाहत थी l 

बाकी गूगल जिस भी साईट पर विज्ञापन देती है उनसे भी पूर्व सवीकृति लेती है , उनके पास India Honest और Dawn neswpaper पास से स्वीकृति ली हुई है कि उनकी साईट पर ये पोलिटिकल विज्ञापन  दे सकते है l  

India Honest के ब्लॉग में NDA और JDU दोनों केविज्ञापन बराबर आते थे और आ रहे है क्योकि गूगल को मालूम है की ये पोलिटिकल ब्लॉग है , यहाँ बिहार के मतदाता आते ब्लॉग को पढने के लिए l हाँ ये विज्ञापन प्रति दिन बदलते रहते है !

ये सरासर बेमानी है इंडिया संवाद ब्यूरो का कहना कि  JDU की बिना अनुमति और चाहत के Dawn neswpaper  की साईट पर इनके विज्ञापन बराबर आते थे ! एक प्रिंट मीडिया को ये ग़लतफ़हमी फैलाना और कहना कि "पाक वेबसाइट पर नीतीश के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में घिरे राजीव प्रताप रूडी " या तो बेवकूफी है या बदमाशी है !


पाक वेबसाइट पर नीतीश के विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया में घिरे राजीव प्रताप रूडी


इंडिया संवाद ब्यूरो :  नई दिल्ली : बिहार चुनावों में बीजेपी नेता अमित शाह के इस बयान हंगामा मचा हुआ है जिसमे उन्होंने कहा था महागठबंधन के जीतने पर पाकिस्तान में जश्न बनाया जायेगा और अब चुनाव आयोग ने अमित शाह से इस पर जवाब भी माँगा है। इसके बाद बीजेपी के एक और नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द डॉन के होमपेज पर सीएम नीतीश कुमार के चुनावी ऐड का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया। ट्वीट करके सवाल उठाया कि वोटर्स को लुभाने के लिए ये ऐड पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर दे रहे हैं?  




लेकिन रूडी का यह बयां उनपर भरी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनके 'इंटरनेट ज्ञान' को लेकर जमकर मजाक उड़ा। इसके बाद रूडी को अपना ट्वीट ही डिलीट करना पड़ा। ऐसा ही एक ट्वीट बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी ने भी किया, उन्हें भी टि्वटर यूजर्स ने आड़े हाथों लिया।

जबकि पाक वेबसाइट पर नितीश के विज्ञापन गूगल की ओर से प्लेस किए गए थे। इनका प्लेसमेंट यूजर की लोकेशन, आईपी एड्रेस और सर्च हैबिट्स पर निर्भर करता है। इसी वजह से इंडिया से द डॉन की साइट ओपन करने पर वहां नीतीश कुमार के चुनावी ऐड नजर आए।