लो जी हो गई जंगलराज 2 की शुरुवात, दो दिन में दस घटनाये : पटना मे कलेक्ट्रेट मे "दलित बच्ची" से सामूहिक दूष्कर्म l

Ashok Jain : Don't blame or  tease all of the people of Bihar for the decision taken by the 40% of people, let all of Bihar  introspect for next five years and understand if they gained or lost.......people of the nation are always supreme in democracy. We must accept people's verdict with folded hands. These same people gave 40 seats to NDA in Loksabha. 

But, a big but, you must sympathasie with the circumstances, when 80% of people of the state are at much below the poverty level, when proper education is not available to 80% of people, it is very much possible that they may easily be influenced by caste, muscle power of three Dabang and at least two corrupt party's leaders and others on religious considerations. We may only hope for a better sense to prevail and Laluprasad is not able to start his programme of his pet Dabang's led Jangalraj .

 लो जी, देरी क्यो ? शुरुवात हो गई  ।


ब्राह्मण मरा है कोई दलित नहीं, ये कोई बड़ी बात थोड़ी ना है। हाँभैया ‪#‎बिहारमेंबहारहैनितीशेकुमारहै‬.. लेकिन साथ में ‪#‎बिहारमेललुआकाराजहैजंगलराजहै‬ पीरपैंती में ब्राह्मण किसान की हत्या। थाना क्षेत्र के ओलापुर निवासी 43 वर्षीय किसान नीरज मिश्रा की रविवार की दोपहर गोली मार हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने नीरज को करीब से निशाना बनाते हुए चार गोलियां दागी। दागी गई गोलियों में तीन गोलियां लगी। जख्मी हालत में भागलपुर लाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया l ...Amardeep Sah




Bharat Deshdeepak मुस्लिम हमलावरों को मालूम होता है कि लालू जैसों के राज्य में हिन्दुओं के सम्मान को चाहे जितना कुचल दो।पुलिस कुछ नही कर सकती।अगर हिन्दू ने कुछ वोला भी तो उसे आर एस एस का आदमी बताकर केश ठोक दिया जाएगा।जिन्दगी भर कोर्ट के चक्कर काटेगा।इस तरह की सेकुलर सरकार का मतलब परोक्ष रूप से मुगल हुकूमत होती है।








Shashi Bhushan Shrivastava : AAP is No More for Aam Aadmi
लो जी केजरीवाल सर के सुशासन बाबू का जंगलराज पार्ट - 2.....बिहार - 2nd Day

Kuna Bhanjadeo जैसे Maun Mohan to Sonia, so Nitish to Laluwa. It's just beginning. आगे आगे देखो होता है क्या । वेसे Bihar is welknown as a "State of criminals" कुली मजदूरी के लीये जहाँ भी जाते हैं, रायता फैलाते हैँ । वहाँ का माहोल सत्यानाश करते हैं । अच्छा होगा की कोई भी दुसरे राज्यों मे उन्हें घुसने ही ना दिया जाए ।





Sanjay Dwivedy :   अब रोज रात में जंगलराज के सीधा प्रसारण अपनी आँखो से देखे ...नरसंहार , हत्या ,बलात्कार ये सब बिहार के न्यूज़ पेपर के हेडलाइन बन गए हैं ....हमलोग बदलाव देखना चाहते थे ....जो कि नही हो सका ....$#%‪#‎जंगलराज‬ welcome back.....अब आपको ये सुनने को मिलने वाला हैं, बिहार मे हाहाकार हैं, क्योंकि जीते नीतीश कुमार हैं l 

पटना मे दिखने लगा अपराध का रंग, कलेक्ट्रेट मे दलित बच्ची से सामूहिक दूष्कर्म

नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही बिहार मे दिखने लगा अपराध का रंग पटना (डीएम आफिस) कलेक्ट्रेट परिसर में एक दलित बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बच्ची अपने घर से दूध लेने बाहर निकली थी कि तभी सोनू नाम के आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसे कलेक्ट्रेट परिसर में ले जा कर अन्य साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया . सुबह जब लोगो को घटना की जानकारी हुइ तो कलेक्ट्रेट परिसर मे सैकड़ो लोगो ने हंगामा और नारेबाजी की.l   

हैरत की बात यह है कि कड़ी सुरक्षा वाले इस प्रशासनिक परिसर में यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एक आरोपी के पिता को हिरासत मे लिया है. अन्य आरोपी अब तक फरार है.l  एसएसपी विकास वैभव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज करके एक आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. l 

Thakur Satish Singh Bhadauria :  बिहार में लालू के सामने नितीश इतना मजबूर हो जायेगा, न उगलते बनेगा न ही निगलते। थोड़े दिनों बाद लालू एंड कम्पनी अपने असली रूप में आ जायेगी। फिर जंगलराज शुरू।या तो नितीश को सब मजबूरी में सिर नीचा करके काम करना पड़ेगा या गठबंधन टूटेगा। गठबंधन टूटने के बाद नितीश के पास कोई आप्शन नहीं बचेगा। पर लालू के पास आप्शन होगा, वो है बीजेपी। यदि बीजेपी इसी तरह हारेगी तो, बीजेपी राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण मजबूरी में, कश्मीर की तरह यहां गठबंधन करना पड़ेगा। राजनीति में सभी को भूख होती है, कुछ की अपने लिए, कुछ की देश के लिए। और मोदी जी की भूख को हम सभी जानते हैं। ये है राजनीति। क्योंकि राज्यसभा में बहुमत के बिना मोदी जी एक तरह से फेल हो सकते हैं। अगर मोदी जी ऐसा करते हैं तो मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। क्योंकि वो देशहित के लिए करेगें। देखते हैं आगे आगे होता है क्या?


               

                                         Padm Singh added 2 new photos.