Pages

हाशिम अंसारी बाबरी वाले बोले - कांग्रेस ने ही मुस्लिमो में खोफ पैदा करने के लिए दंगे कराये !


  Hemant Khosla

हाशिम अंसारी(बाबरी मस्जिद के पैरोकार) का मानना है कि मोदीजी नहीं कांग्रेस दोषी है।



        



अभिमन्यु के साथ fair युद्ध हुआ नहीं रणक्षेत्र मे घेरा गया हारा नही हराया गया सारे रणबाकुरे एकठ्ठा हो गये वह मरा नही मारा गया जरा l सोचिए मुठ्ठी भर अग्रेज पूरे देश पर शासन किया उनका ऐक मात्र सिद्धांत फूट डालो राज्य करो आज भी वही सिद्धांत काम कर रहा है कुछ लोग निहित स्वार्थ के कारण कुछ लोग जात के आधार पर कुछ लोगों धर्म के आधार पर भाषा वे क्षेत्र के आधार पर बटे या बाटे गये हैं और उन लोगों का नेतृत्व करने वाले क्षत्रप एक साथ गठजोड़ कर युद्ध करने मे सफल हो गए और भाजपा को मायावी जाल में फंस कर विकास रूपी मुदाे से भटक कर दूसरे क्षेत्र में युद्ध करने निकल गये तब युद्ध में अभिमन्यु का मरना निश्चित था l 

आज विकास का मतलब लाली पाप जिसको मिला वह खुश वही विकास ?? जिसकाे नही मिला वहाँ उसके लिए अविकास ??मुहम्मडन के वोट पाने की होड चाहे जितना गिरना पडे गिरने को तैयार। उनके वोटिंग का मतलब किसी एक को हराना।

माने या न माने लेकिन नग्न सच्चाई है जो पाने वाला है _जो न पाने वाला है - या जो देने वाला यह सच्चाई सभी जानते है फिर भी उसे हम विकास का पैमाना कहते हैं जहां वोट हुनर पर ने देकर जाति धर्म भाषा क्षेत्र व दारू मुर्गे पर दिये व बेचे खरीदे जाते हो फिरभी मिडिया उसे परिपक्व लोकतंत्र का नाम देती है वाह रे मायावी शक्तियां l प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज लगातार दूसरे वर्ष सैनिकों के साथ दीपावली मनाई और कहा कि दुनिया उनके पराक्रम और चरित्र के कारण भारत को सम्मान की नजर से देखती है l ...........Sam Patel