

देशवासियों से नम्र निवेदन बिहारियों के अच्छे भविष्य की अपेछा ही करे तेज यादव की तरह बिहारियों की उपेछा ना करे !! अगर आप दिली वालो को उनकी कजरी वाल को पहचानने की भूल को माफ़ कर सकते है तो 18 % वोट देकर लालू को जंगल का अनपढ़ राज लाने के लिए भी एकबार माफ़ कर दे l आखिर इसका खामियाजा तो सबसे जयादा बिहार को ही होगा l उन्हें सहानुभूति की जरुरत है की उन्होंने नितीश का DNA चैक किया पर लालूजी का नहीं किया !!
Sandeep Yadav : शपथ-ग्रहण समारोह मे लालू के अनपढ सुपुत्र 'तेज प्रताप' बिहार का उप मुख्यमंत्री नही पढ पाया शपथपत्र .. गलत और अनाप-सनाप उच्चारण करने पर हुई पूरी बेईज्जती.. राज्यपाल ने तेज प्रताप से दोबारा पूरी शपथ फिर से पढने को कहा, और दोबारा गलतिया होने पर बीच-बीच मे सुधारते रहे। इस दौरान लालू यादव का चेहरा देखने लायक था।




