Commis + Congis' Destroy Indian Culture Plan "Kiss of Love" Exposed : ऑनलाइन सेक्स रैकेट में लिप्त l




Sanjay Dwivedy : सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 'किस ऑफ लव' के दो Leftist आयोजक अरेस्ट : 
केरल पुलिस ने किस ऑफ लव कैंपेन के आयोजक राहुल पशुपालन व उसकी पत्नी रेशमी नायर समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्हें केरल में ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने के मामले में लिप्त पाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सायबर सेल ने बाल यौन शोषण मामले में उनकी संलिप्तता के सुराग मिलने के बाद मंगलवार को हिरासत में लिया था। सायबर सेल ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश फेसबुक अधिकारियों व अन्य सोशल मीडिया साइट्स की मदद से किया।





'किस ऑफ लव' कैंपेन (हिन्दुत्व की नैतिक व्यवस्था के विरोध में )  के एजेंट्स के खिलाफ चलाया गया आज विरोध प्रदर्शन था। इस कैंपेन की शुरुआत उत्तरी केरल में कुछ कपल्स के सार्वजनिक स्नेह प्रदर्शन के बाद हुई, जब हमलावरों की भीड़ ने इसे 'कथित तौर पर अनैतिक गतिविधि' ठहराते हुए इसकी निंदा की और उत्तरी केरल के कोझीकोड में बने एक कॉफी शॉप को भी तोड़ दिया था।


इस घटना के बाद यह कैंपेन अन्य मेट्रोपोलेटिन शहरों में एक आंदोलन के रूप में फैलने लगा।