Pages

अपराधी की रिहाई के लिए न्यायालय नहीं संसद दोषी है.. जहाँ 'जुवेनाइल एक्ट' में संशोधन कांग्रेस ने रोक दिया है।

अपराधी की रिहाई के लिए न्यायालय नहीं... बल्कि संसद दोषी है.. जहाँ 'जुवेनाइल एक्ट' में किया जाने वाला संशोधन अटका पड़ा है।

जुवेनाइल बिल को मोदी सरकार द्वारा मानसून में12 बार और शीतकालीन सत्र के दौरान 5 बार  पास करने का प्रयास किया गया , किन्तु हर बार कांग्रेस ओर लेफ्ट ने इनको पेश  ही नहीं होने दिया  ! 

ये कैसी सहानभूति  हे मुस्लिम  वर्ग  से इन समाज विरोधी राजनेतिक  दलों की उनके लिए , जो अफरोज  को बचाने के लिए पुरे हिन्दू समाज को बलात्र्कारियो  के झुण्ड में  धकेल रहे हे l

 दूसरी तरफ  कज्ररुद्दीन  अफरोज  के पुनर्वास  के  लिए पूरी  ताकत  लगा  दी  हे आप  की  स्वाति  मलिवाल ने  कोर्ट  से  अफरोज  के पुनर्वास  के लिए  सिफारिश  तक  की जिसे  जज  ने  ठुकरा दी !!






PM to convene the Rajya Sabh special meeting today and will try to 'persuade' the Congress majority Rajya Sabha members to pass the Juvenile Rape Amendment Act at least today to prevent cases like "Nirbhaya rapist released" in the future.Its due to the Congress blocking all the sessions of Parliment that the important bill did not get passed though and Justice was failed to be established Thank You Congress. You released a dangerous rapist.

सुरेन्द्र गोयल विचित्र    जब निर्भया की माताजी प्रधानमंत्री से मिलीं थी.. तब से ही जुवेनाइल जस्टिस बिल को मोदी सरकार द्वारा मानसून सत्र में जुलाई 22 से अगस्त 12 के बीच 12 बार और शीतकालीन सत्र के दौरान दिसम्बर 8 से 

आज तक 5 बार लिस्ट किया है परंतु नेताओं के व्याधान के कारण यह बिल पास नहीं हो सका शायद अब कड़ा 

कानून बन सके # जानकारी भाजपा नेता नकवी ने दी.

  


    


Hari Prasad Prabhu : हमारे देश में सबसे ज़्यादा महत्व और आदर माँ को दिया जाता है मगर इस माँ को रुलाने वाले केजरीवाल तुझे अपनी ज़िन्दगी में कभी सूकून नहीं मिलेगा, कीड़े लगेंगे तुझे कुत्ते की मौत मरेगा तू, लाचार लोगो के नाम पे राजनीति करने वाले। ‪#‎sorryjyoti‬