छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता...टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता...!!


भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष ,भारत रत्न प्राप्त देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं !!


"राजनीतिज्ञ आएंगे जाएंगे दल बनेंगे टूटेंगे सरकारें बनेगी गिरेगी परंतु राष्ट्रहित सदैव सर्वोपरि रहे" -
- श्री अटल बिहारी वाजपेयी................................Amit Patel


"बाधाएँ आती हैं आएँ , घिरें प्रलय की घोर घटाएँ, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ , निज हाथों में हँसते-हँसते, आग लगाकर जलना होगा, क़दम मिलाकर चलना होगा"
91वां जन्मदिन की बधाई हो भारत के सबसे लाडले प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को --- संसद में एक बार फिर काश आप एक बार फिर ये पंक्तियाँ सुना देते ---Sanjay Dwivedy
बेनकाब चेहरे हैं,दाग बड़े गहरे हैं, टूटता तिलिस्म आज सच से भय खाता हूँ, गीत नहीं गाता हूँ
लगी कुछ ऐसी नज़र बिखरा शीशे सा शहर, अपनों के मेले में मीत नहीं पाता हूँ, गीत नहीं गाता हूँ
पीठ मे छुरी सा चाँद, राहू गया रेखा फांद, मुक्ति के क्षणों में बार बार बँध जाता हूँ, गीत नहीं गाता हूँ ।
अटल जी को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाये..............Nageshwar Singh Baghel