MODI SETS THE TUNE AND PEOPLE WORLD OVER DANCE
Kailash Vijayvargiya : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अफगानिस्तान से लौटने के बीच, 'लाहौर' में उतर कर नवाज़ शरीफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारत आएँगे।इसे कहते हैं 56 इंच का सीना।
#Modiji #in #pak एक वो वक़्त था जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारतीय प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहता था, एक आज का वक़्त है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पिछले 1 घण्टे से हमारे मोदी जी का एअरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे है.#जयहो #मोदीराज..Sandeep Yadav


मोदी जी का अचानक पाकिस्तान पहुँचना मुझे अच्छा लगा । अच्छा इस लिए लगा क्योकि भारत में ज्यादातर बिपक्ष इस यात्रा का बिरोध करने लगा । और जब ये सेकुलर मोदी जी के नाम पर जलने भुनने लगते है तो मुझे बहुत सुकून मिलता है । और बिपक्ष हमेसा ही मोदी जी के सकारत्मक कदम का बिरोध किया है । इस यात्रा के बिरोध में कांग्रेसी मोदी जी का पुतला फूंक रहे है । क्या गलत किया मोदी जी ने पाकिस्तान जाकर । वैसे आज हाफ़िज़ सईद और कांग्रेसियों + की सामान रूप से जलन कर रही है ।.......................Nageshwar Singh Baghel


MODI SETS THE TUNE AND ALL ERUDITE PEOPLE DANCE
एकदम ... गजब का ... ' अचम्भित ' कर देने वाले देश के - कुशल नेतृत्वकर्ता विदेश-नीति के कर्णधार प्रधानमंत्री मोदी जी का जबर्दस्त कूटनैतिक कदम - !!... काबुल मेँ - राष्ट्रपति अब्दुल गानी के साथ ---- सुबह का ' ब्रेक-फास्ट ' ... लाहौर मेँ - प्रधानमंत्री शरीफ नबाज के साथ --- दोपहर का ' लंच ' .... और रात्रि को ... दिल्ली मेँ - देश के नागरिकोँ के साथ --- रात्रि का ' डिनर ' ..... ' आज. शाम को ..' शैम्पेन ' सेलेब्रेट करना बनता है ... अरे ..... न बाबा न .. सिर्फ भांग वाली ठंडाई ....चलेगी आज तो आदरणीय अटल जी का जन्मदिन है .. !.. मोदी जी का आज. का यह कदम --.जन्मदिन पर .. आ. अटल जी को सादर भेँट ...!!..................Rakesh Sharma




