लाहौल बिलाकुब्बत ये मैं क्या देख रहा हूँ ...पाकिस्तान में भी मोदी -मोदी के नारे .!!

MODI SETS THE TUNE AND PEOPLE WORLD OVER DANCE
Kailash Vijayvargiya : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अफगानिस्तान से लौटने के बीच, 'लाहौर' में उतर कर नवाज़ शरीफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारत आएँगे।इसे कहते हैं 56 इंच का सीना।
या अल्लाह ...लाहौल बिलाकुब्बत ये मैं क्या देख रहा हूँ ...पाकिस्तान में भी मोदी -मोदी के नारे ..अरे मियां ऐसा ना करो भारत में वैसे ही बर्नोल का स्टाॅक खत्म है ....................Asoka Baid

‪#‎Modiji‬ ‪#‎in‬ ‪#‎pak‬ एक वो वक़्त था जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारतीय प्रधानमंत्री को देहाती औरत कहता था, एक आज का वक़्त है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पिछले 1 घण्टे से हमारे मोदी जी का एअरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे है.‪#‎जयहो‬ ‪#‎मोदीराज‬..Sandeep Yadav



मोदी जी का अचानक पाकिस्तान पहुँचना मुझे अच्छा लगा । अच्छा इस लिए लगा क्योकि भारत में ज्यादातर बिपक्ष इस यात्रा का बिरोध करने लगा । और जब ये सेकुलर मोदी जी के नाम पर जलने भुनने लगते है तो मुझे बहुत सुकून मिलता है । और बिपक्ष हमेसा ही मोदी जी के सकारत्मक कदम का बिरोध किया है । इस यात्रा के बिरोध में कांग्रेसी मोदी जी का पुतला फूंक रहे है । क्या गलत किया मोदी जी ने पाकिस्तान जाकर । वैसे आज हाफ़िज़ सईद और कांग्रेसियों + की सामान रूप से जलन कर रही है ।.......................Nageshwar Singh Baghel





MODI SETS THE TUNE AND ALL ERUDITE PEOPLE DANCE

 एकदम ... गजब का ... ' अचम्भित ' कर देने वाले देश के - कुशल नेतृत्वकर्ता विदेश-नीति के कर्णधार प्रधानमंत्री मोदी जी का जबर्दस्त कूटनैतिक कदम - !!... काबुल मेँ - राष्ट्रपति अब्दुल गानी के साथ ---- सुबह का ' ब्रेक-फास्ट ' ... लाहौर मेँ - प्रधानमंत्री शरीफ नबाज के साथ --- दोपहर का ' लंच ' .... और रात्रि को ... दिल्ली मेँ - देश के नागरिकोँ के साथ --- रात्रि का ' डिनर ' ..... ' आज. शाम को ..' शैम्पेन ' सेलेब्रेट करना बनता है ... अरे ..... न बाबा न .. सिर्फ भांग वाली ठंडाई ....चलेगी आज तो आदरणीय अटल जी का जन्मदिन है .. !.. मोदी जी का आज. का यह कदम --.जन्मदिन पर .. आ. अटल जी को सादर भेँट ...!!..................Rakesh Sharma