सोने की चिडिया कहलाने वाला विश्व गुरु हमारा भारत देश आज कहा से कहा आ गया है ।

देश को जातिवाद में बाटने वाले हम ही तो हैं जो धर्म से पहले अपनी 

जाति पर गर्व करते हैं


इस पोस्ट से मिर्ची जरूर लगेगी, में रोजाना फेसबुक or whtsapp पर देखता हुं कि .कुछ राजपूत गिरी करते है और कहते हैं कि राजपूतो ने इतिहास में बहुत बलिदान दिये हैं अपनी प्रोफाइल फोटो पर गर्व से लिखते हैं i m rajput , कुछ जाट भी कम नहीं हैं वे जाटो का इतिहास बताते हैं और लिखते हैं जाट सबका बाप l कुछ ब्राहम्ण और कुछ गुजर भी हैं जो जातिवाद को आगे रख कर अपने आप को उच्च बताते हुए पोस्ट करते हैं l मैं उन सभी लोगों को कहना चाहता हुँ कि तुम सबसे पहले हिन्दू हो ये क्यों भूल जाते हो, जो राजपूत जातिवाद की पोस्ट करते हे वो अब ये भी जान लो इतिहास गवाह है की राजपूतो ने कभी दूसरे राजपूत की मदद नहीं की बस सब अपनी मूंछ पर ही ताव खाते थे l पृथ्वीराज चौहान को धोखे से मरवाने वाला भी राजपूत ही था l महाराणा प्रताप को मरवाने वाला भी उनका खुद का भाई और बेटा ही था वो भी राजपूत ही था जितने राजपूतो में वीर हुए थे उतने राजपूतो में गद्दार भी हुए हैं l


राम भगवान राघुवंशी थे यानी की राजपूत थे पर शर्म आती है कि देश में इतने राजपूत होते हुये भी राम मंदिर आज राजनीती का अखाडा बनकर रह गया है ।मुग़ल जब एक किले पर हमला करते तो दूसरे किले के राजा तमाशा देखते थे राजपूत राजाओ में यही सबसे बड़ी कमजोरी थी जिसका फ़ायदा मुग़ल उठाते थे , हमने खुद कभी आपस में एक दूसरे की कभी मदद नहीं की इसलिए मुगलो ने 800 साल तक हम पर राज किया ये एक कड़वी सच्चाई है ।



जाट और गुज्जर भी बलिदान की बाते करते हुए नहीं थकते तो सुनो तुम्हारे में भी गद्दार कम नहीं थे राजाओ के ख़ुफ़िया रास्ते बताने वाले भी जाट और गुजर ही थे वो खुद मंत्री थे पर राजा बनने के लिए अंग्रेजो और मुगलो के हाथो बिक जाते थे
ब्राह्मण की बाते करने वालो तुम्हे भी एक बार अपना इतिहास देख लेना चाहिए l ब्राह्मणो ने कभी किसी दूसरी जाती वालो का सम्मान नहीं किया दलित और नीची जाती वालो को तो मंदिर भी नहीं जाने देते थे l देश को जातिवाद में बाटने वाले हम ही तो हैं जो धर्म से पहले अपनी जाति पर गर्व करते हैं l



मैंने ये पोस्ट इसलिए बनाई है ताकी हे मुर्ख हिन्दुओ अब भी जागो जातिवाद छोड़ कर कट्टर हिन्दू बनो l इसी जातिवाद के चलते 800 साल मुगलो ने 200 साल अंग्रेजो ने ओर अब 60 सालों से न जाने किस किस ने देश को लूट लिया l सोने की चिडिया कहलाने वाला विश्व गुरु हमारा भारत देश जो दुनिया का बाप था आज कहा से कहा आ गया है । आज भी भारत में गरीब सड़को पर भूखे सो रहे हैं , थोड़ा दिमाग से जरूर सोचो एक बार अपने देश के लिए सोचे l हिन्दूस्तान फिर से एक इन्कलाब चाहता है एकता मे बल है ये साबित करके दिखा दो एक बार फिर दुनिया को कि हम हिन्दू हैं और हमे हिन्दू होने पर गर्व है, हिन्दू हो हिन्दू बनो l ये संदेश हर हिन्दूस्तानी तक पहुंच जाए l..........अनिल ठाकुर विद्रोही