


Arvind Kejriwal exposed by Ram Jethmalani, Kejriwal is close to Rahul Gandhi :
Lawyer Ram Jethmalani today lashed out at the Aam Aadmi Party describing it as a "B" team of Congress. He also alleged that AAP convenor Arvind Kejriwal was close to Congress vice-president Rahul Gandhi. Jethmalani was addressing a gathering of Modi for Lawyers. He said, I have found Rahul Gandhi unsuitable at all for the PM Office. ....................................
इस अखिलेश त्रिपाठी को तिहाड़ जा के ही चैन मिलेगा......मैं मोदी जी की जगह होता तो अरुण जेटली को मंत्री पद से हटा देता....केजरी !! अबे पाखण्डी पहले खुद की पार्टी के राखी बिड्लान, अल्का लाम्बा. जितेंदर तोमर, कमांडो सुरेंदर, प्रमिला टोकस,सोमनाथ भारती, मनोज कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, अमानुल्ला खान, पियक्कड़ मान,अतीक एहमद,MLA टिकेट दलाल सिसोदिया और संजू सिंह, चवन्ना कवि कुमार,खाजुतोश आदि गुंडों और भ्रष्टों के खिलाफ कोई कार्यावाही कर फिर दूसरों को ज्ञान देना !!!
मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर एक बार फिर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा है। त्रिपाठी के खिलाफ गर्ग ने तीस हजारी कोट में एक याचिका दायर की है। आरोप है कि आप विधायक ने सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया है। गर्ग ने बुधवार को सबूत के साथ अर्जी में कहा है सूचना के अधिकार के तहत उन्हें पता चला है कि आप विधायक ने गलत तरीके से अपने माता-पिता के उपचार क लिए दिल्ली सरकार से हजारों रुपये लेकर भ्रष्टाचार किया है। जब विधायक को कोर्ट में दायर अर्जी की भनक लगी तो उन्होंने सरकार को राशि लौटा दी है। शिकायतकर्ता ने त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और सरकारी फ्लैट पर कब्जा करने के आरोप में जांच की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश त्रिपाठी पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लग चुका है। जिसका बाद में विधायक ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया था। बाद में त्रिपाठी को 10 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली थी।..................Manish Sharma
मॉडल टाउन से आप विधायक अखिलेश त्रिपाठी पर एक बार फिर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा है। त्रिपाठी के खिलाफ गर्ग ने तीस हजारी कोट में एक याचिका दायर की है। आरोप है कि आप विधायक ने सरकारी फंड का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्टाचार किया है। गर्ग ने बुधवार को सबूत के साथ अर्जी में कहा है सूचना के अधिकार के तहत उन्हें पता चला है कि आप विधायक ने गलत तरीके से अपने माता-पिता के उपचार क लिए दिल्ली सरकार से हजारों रुपये लेकर भ्रष्टाचार किया है। जब विधायक को कोर्ट में दायर अर्जी की भनक लगी तो उन्होंने सरकार को राशि लौटा दी है। शिकायतकर्ता ने त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और सरकारी फ्लैट पर कब्जा करने के आरोप में जांच की मांग की है। बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश त्रिपाठी पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लग चुका है। जिसका बाद में विधायक ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया था। बाद में त्रिपाठी को 10 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली थी।..................Manish Sharma