अमित शाह ने संभाली असम में पार्टी की कमान, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दी असम में धुसपैठ रोकने की चुनौती !
असम चुनाव की कमान खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह संभाल रहे है, अपने पांच राज्य के मिशन इलेक्शन के तहत चुनाव प्रचार में अमित शाह कुछ उसी अंदाज में दिखाई दिए. जैसा की लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी का दिखाई दिया करता था.
बैक टू बैक, 4 रैलियां असम में करने के बाद अमित शाह ने अपने ट्वीटर से भी विरोधियों पर निशाना साधना जारी रखा, शाह ने असम के नाओबोइचा, धकुआखाना, सोतिया और ढेकियाजुली में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था.


अमित शाह ने असम के घुसपैठ पर सवाल भी दागा और इसका उपाय भी सूझाया, कांग्रेस को चुनौती देते हुए शाह ने लिखा अगर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी में हिम्मत है तो एक बार वह यह बोलें कि वे असम में घुसपैठ पूरी तरह से रोक देंगें. शाह ने कहा कि अगर असम में बीजेपी गठबंधन की सरकार आ जाएगी तो राज्य से लगने वाली बांग्लादेश की सीमा से होने वाले घुसपैठ को रोक दिया जाएगा.
अगर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी में हिम्मत है तो एक बार वह यह बोलें कि वे असम में घुसपैठ पूरी तरह से रोक देंगें|
इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि मोदी जी अगुवाई में देश के समृद्ध राज्य के तौर पर असम को स्थापित किया जाएगा, पिछले दिनों पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान कहा था कि एक वक्त आएगा कि A फॉर असम पढ़ा जाएगा.
साथ ही अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकारों ने असम की प्राकृतिक सुंदरता को खत्म कर दिया जाए.उन्होने कहा कि एक सही तरीके से अगर राज्य का विकास हुआ होता तो आज असम पर्यटन के नजरिए ये खास जगह रखता.
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्त्व में हम असम को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाना चाहते है और A for Assam की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं|