1962 की भारत-चीन युद्ध से लेकर आज केरल अग्निकांड तक जब भी राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का सेवाकार्य देखती हूँ या पढती हूँ तो इनकी राष्ट्रभक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी देखकर नतमस्तक हो जाती हूँ।
अब समझ में आ रहा है की आतंकी संगठनों से लेकर तथाकथित सेक्युलर और बामपंथी नेताओं एवं बुद्धिजीवियों को इनसे चिढ़ क्यों है।क्योंकि इन्हें पता है की अगर संघ को बदनाम कर दिया जायेगा तो इन्हें भारत की आत्मा (एकात्मकता और सार्वभौमिक समहितता) को मारकर ज़िहादी सोच बढ़ाने में सरलता होगी।...................Manju Sethia Surana


और इन्ही सेवाभाव वाले RSS कार्यकरतावो से निकलती हे बीजेपी की राजनैतिक टीम। ......... जो मानव सेवा में इतनी मेहनत और जी जान से लग पाते हे वही देश सेवा में भी जी जान लगाने की ललक रखते हे , बंगाल के जन मानस ने इनको पहचान लिया हे और वो इनको पूरा समर्थन दे रहे हे ! ......... Ashok Jain
भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा ने दिखाई अपनी ताकत भारतीय जनता पार्टी की भाजपा नेत्री ,हावड़ा नगर निगम पार्षद श्रीमती गीता राय के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन में हजारों की भीड़ यह सबूत है की उत्तर हावड़ा में भाजपा मजबूत है!!..................Ajeet Prakash Pandey
मध्य हावड़ा से भाजपा प्रत्याशी बड़ेभाई संजय सिंह के समर्थन में आयोजित संध्याबज़ार और चौरंगी से रितेश तिवारीजी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा कि "तृणमूल ने वैकल्पिक नीतियां और वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति देने की जगह वाम मोर्चा की ही नीतियों को अपना लिया। इन नीतियों के साथ ही राज्य में कानून और व्यवस्था का पतन और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भी मौजूद है।भाजपा नेता ने कहा, "वाम मार्चा ने बंगाल को नष्ट कर दिया और तृणमूल ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
जेटली ने स्टिंग ऑपरेशन की आंतरिक जांच कराने का आदेश देने के लिए भी तृणमूल का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, "रिश्वत लेना कोई पार्टी अनुशासनहीनता नहीं है, जिसकी वह आंतरिक जांच करा रहे हैं। आंतरिक जांच के जरिए आप किसी को पार्टी से बाहर निकाल सकते हैं। यह एक ऐसा अपराध है जिसकी जांच पुलिस या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराई जानी जरूरी है।क्या दीदी आप इस जाँच के लिए तैयार है ??............Anil Kumar Goyal

