Pages

मोदी से से नफरत करने के नहीं बल्कि डरने के बारह प्रमुख कारण जो विरोधी समझते हे !

मोदी और मुल्क से नफ़रत की यूँ इन्तहां हो गई ,कि अफजल बाप 

हो गयाऔर इशरत माँ हो गई।।

सारे झुक जाऐंगे......नमो तेरे सम्मान में |


  


Narendra Modi से नफरत करने के बारह प्रमुख कारण जो विरोधी समझते हे !

.
१. अगर आप कजरी या राहुल के फैन हैं तो आपका मोदी से नफरत करना बनता है...मरते दम तक करते रहें....
.

२. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको मोदी से घृणा करनी चाहिए क्योंकि अब आपको समय पर ऑफिस पहुंचना पड़ता है..

.
३.अगर आप एक भ्रष्ट अधिकारी हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि आपकी हराम की कमाई की आवक में पहले से भारी कमी आई है..
.
४. अगर आपको सड़क पर कचरा फेंकना पसंद है तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि अब आपके ऐसा करते ही एक बच्चा आकर आपको टोक देता है..
.
५. अगर आप एक NGO चलाते हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि अब आपको अपने कमाई और खर्चों का हिसाब सरकार को देना पड़ रहा है..
.
६. अगर आप किसी बड़ी कंपनी के मालिक हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि आप उन्हें रिश्वत नहीं दे सकते..
.
७. अगर आप भाजपा के MP हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि अब आपको मीटिंग्स में समय पर पहुंचना पड़ता है और देरी के लिए सफाई देनी पड़ती है.
.
८. अगर आप ISI या पाकिस्तानी सेना में हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि अब बदले की कार्रवाही के लिए भारतीय सेना को केंद्र का मुंह नहीं ताकना पड़ता है.
.
९. अगर आप नितीश कुमार या आडवाणी हैं तो मोदी से नफरत कीजिये क्योंकि उन्होंने आपके प्रधानमंत्री बनने के सपने को हमेशा के लिए तोड़ के रख दिया है...
.
१०.अगर आपको ट्रेन में लड़की छेड़ना पसंद है तो आप मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि अब एक ट्वीट पर अगले स्टेशन में रेलवे पुलिस आपकी खबर लेने को तैयार मिल सकती है...
.
११. अगर आप ज्वेलर्स हैं तो आप मोदी से घृणा कर सकते हैं क्योंकि एक्साइज ड्यूटी के कारण आपकी काली कमाई में कमी आएगी.
.
१२. अगर आप मीडिया में हैं तो मोदी से घृणा कीजिये क्योंकि वो विदेशी दौरों में मीडिया वालों को अपने साथ हराम का खिलाने नहीं ले कर जाते हैं..... .........Indiafirstforus