मोदी ने कहा ई-रिक्शा केवल गरीबों और शोषितों को ही दिए जाएंगे और उन्हें चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नॉएडा में स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य टूरिज्म मंत्री महेश शर्मा की पहल पर नॉएडा के गरीबों एवं दलितों को 5100 ई-रिक्शा प्रदान किये। मोदी ने बताया कि महेश शर्मा काफी दिनों से इस कार्यक्रम के लिए लगे थे और उनके प्रयास से ही वे गरीबों को ई-रिक्शा दे रहे हैं ताकि रिक्शा चालक किसी और पर निर्भर ना रहकर अपनी रोजी रोटी खुद कमायें और थोड़ी सी रकम बचाकर रिक्शे की क़िस्त दे सकें। मोदी ने कहा कि दो साल तक थोड़ी सी रकम रोजाना जमा करने के बाद ई-रिक्शा पूरी तरह से रिक्शा चालकों का हो जाएगा।
मोदी ने कहा कि पहले रिक्शा चालक किराए पर रिक्शा लेकर अपने परिवार का गुजारा करते थे लेकिन ज्यादातर पैसे किराए पर चले जाते थे और उनकी जेब में बहुत कम पैसा आता था, इसके अलावा मेहनत भी बहुत अधिक करनी पड़ती थी।मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने एक योजना बनायीं है, हमने 5100 ई-रिक्शा आज गरीबों को देने का कार्यक्रम आयोजित किया है, मोदी ने कहा कि यह योजना ऐसी बनी है कि दिन भर की कमाई से थोड़ी सी क़िस्त देकर रिक्शा चालक कुछ समय बाद रिक्शे के मालिक बन जाएंगे।मोदी ने कहा कि ई-रिक्शा होने के कारण शरीर को जो मेहनत करनी पड़ती थी वह कम हो जाएगी और रिक्शा चालक दिन में अधिक समय तक काम कर पाएंगे।
 modi distributed 5100 e-riksha in noida                                                          स्टेण्ड अप इंडिया 

अमीरो को करोड़ क़र्ज़ दे डूब देने वाले बैंक , अब गरीबो पर भी विश्वास करो क्यों की अब है 
गरीबो की सरकार ,,, मोदी जी की सरकार                                                              

मोदी ने कहा कि ई-रिक्शे के साथ ही हमने OLA नामकर एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया है, इस मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के बाद केवल एक बटन दबाने से नजदीक खड़ा रिक्शा यात्री के पास आकर खड़ा हो जाएगा। मोदी ने बताया कि यात्री के बटन दबाने के बाद ई-रिक्शा चालक को भी पता चल जाएगा कि फला जगह पर कोई रिक्शा खड़ा है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से 3-4 मिनट में यात्री के पास ई-रिक्शा आकर खड़ा हो जाएगा। मोदी ने कहा कि मैंने भी उसी टेक्नोलॉजी से ई-रिक्शा को बुलाया और रिक्शे में ही बैठकर यहाँ पर आया।
मोदी ने कहा इस ई-रिक्शा में बैठने वालों के पास नकद किराया ना हो तो भी उनके लिए सुविधा है, वे अपने बैंक अकाउंट या रुपे कार्ड से ऑनलाइन किराया दे सकते हैं। मोदी ने कहा कि इस व्यवस्था के कारण इ-रिक्शा चालकों को यात्रियों को ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उन्हें एप्लीकेशन से ही पता चल जाएगा कि कौन सा यात्री कहाँ पर खड़ा है, इससे उनका इंधन और मेहनत भी बचेगी। मोदी ने कहा कि जैसे हमने 5100 ई-रिक्शे की व्यवस्था की है वैसे ही इनकी बैटरी को चार्ज करने के लिए एनर्जी बैंक की भी व्यवस्था की गयी है, इस बैंक में बैटरी की चार्जिंग की फीस देकर दूसरी बैटरी मिल जाएगी। मोदी ने बताया कि ई-रिक्शा की बैटरी सोलर एनर्जी से चार्ज की जाएंगी। मोदी ने बताया कि ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए लोग बैटरी चार्जिंग की दुकाने खोल सकेंगे और इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
मोदी ने कहा कि हमारी योजना के मुताबिक ई-रिक्शा केवल गरीबों को ही दिए जाएंगे और उन्हें  ई-रिक्शा चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। मोदी ने कहा कि इस योजना से गरीबों, पीड़ितों और शोषितों को अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा। मोदी ने कहा कि ई-रिक्शा चलने से पर्यावरण को भी फायदा होगा क्योंकि इससे कोई प्रदुषण नहीं होगा, उन्होंने बताया कि आज पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से परेशान है। मोदी ने कहा कि हमें विदेशों से तेल खरीदना पड़ता है और हमारे अरबों खरबों रुपये खर्च हो जाते हैं, अब तेल की भी बचत होगी क्योंकि ये ई-रिक्शा सूरज की ऊर्जा से चार्ज होंगे।
मोदी ने बताया कि ई-रिक्शा में धुंवा और प्रदुषण ना होने के कारण क्षेत्रवासियों को लोगों से छुटकारा मिलने के अलावा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या भी कम होगी।
मोदी ने ई-रिक्शा वालों से की विनती, माँगी भीख : मोदी ने ई-रिक्शा वालों से विनती करते हुए कहा कि आप लोगों को मेरा एक काम करना होगा, आप मुझसे वाला कीजिये कि आप अपने बच्चों को जरूर पढाएंगे। मोदी ने कहा कि राजनेता आपसे वोट मांगने आते होंगे लेकिन मै आपसे वोट मांगने नहीं आया हूँ, मै आपसे आपके बच्चों की शिक्षा की भीख मागने आया हूँ।
मोदी ने कहा कि बेटे को तो पढ़ाना ही है लेकिन बेटियों को जरूर पढ़ना है, अगर आप बच्चों को पढाएंगे तो कुछ वर्षों के बाद आप लोगों को ई-रिक्शा भी नहीं चलाना पड़ेगा और आपके बच्चे ही आपकी दुनिया बदल देंगे। मोदी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आपके बच्चों को शिक्षा के रूप में जरूर मिलनी चाहिए, आप देखिये कुछ वर्षों के बाद यह देश अपने आप बदल जाएगा। ...................Media report.