Pages

जिन दलितों को ''मुस्लिम-दलित'' भाईचारा नजर आता है ओ इस घटना से सीख लेंगे क्या ?


इस ''दलित'' लड़के निरोत्तम ''सिंह'' की आप पीठ देख रहे है ! ये NIT श्रीनगर के छात्रों पर कश्मीर पुलिस का अत्याचार नहीं है ! बल्कि समाजवादी नेता (एत्मादपुर-आगरा) जो नगर अध्यक्ष भी है नाम है पुन्नी खाँ उनका कारनामा है ! इस लड़के का दोष सिर्फ इतना है की नेता जी (जो अपने चमचो के साथ रॉड घेरकर खड़े थे) को सड़क से साइड में होने के लिए कहा जिससे ये निकल सके ! 

बस फिर क्या था, नेता जी अपने चमचो के साथ इस लड़के की बेरहमी से पिटाई किया और रोड में ही सभी के सामने अपना पेशाब पिलाया ! जब इस लड़के ने घर में और अपने समाज के नेता के सामने अपनी आपबीती सुनाई तो समाज के नेता जी को सांप सूंघ गया और चुप रहने की हिदायत देकर चलता बने ! जब हिन्दू संघठनो को पता चला तो हिन्दू संघटन के लोगो ने इस दलित लड़के को साथ लिया और थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई ! पुलिस अभी तक पुन्नी खाँ को गिरफ्तार नहीं किया ! जिन दलितों को ''मुस्लिम-दलित'' भाईचारा नजर आता है ओ इस घटना से सीख लेंगे क्या ?

यदि यही दुष्कृत्य किसी सवर्ण ने किसी दलित के साथ किया होता तो अभी तक ये राष्ट्रीय आपदा का रूप धारण कर लिया होता ! पर इस घटना पर सभी के मुहं में ताला लगा दिया ! क्योकि मामला एक मुस्लिम के दबंगई का है ! हिन्दुओ संगठित हो और इन आताताइयों को जबाब दो ! और निरोत्तम जी ''सिंह'' लगा लेने से कोई सिंह नहीं बन जाता है ! सिंह लगाया है तो शेर जैसा कलेजा भी रखो और अत्याचारी को सबक सिखाओ !....Nageshwar Singh Baghel