फड़णवीस ने सवालिया लहजे में कहा कि कौन कह रहा कि भारत माता की जय नहीं बोलूंगा ?


दिल खुश हो गया, भारत माता की जयकार हो रही सऊदी अरब में।

यह सुनकर कहीं लोग यह सोचते होंगे सऊदी अरब में। क्यो अलग सोचते है.,क्योंकि भारत मे झूठ फैलाने का काम मीडिया अखबार और कुछ नेता लोग कर रहे है lऔर जब आप भारत से बाहर जाते हो.तो पता चलता है. ( वहां की सु सुविधा ओर देश वासी के प्रत्यय जुड़ाव ) पहले कि पचास साल कि सरकार ने क्या किया है.देश की जनता के लिए की या या सिरफ ओर सिर्फ अपने ओर अपने बच्चों और भाई भतीज के लिये ही किया l ...................Vijay M Chheda

                 

======================================================================

NEW DELHI, INDIA  NOVEMBER 21: Chief Minister of Maharashtra Devendra Fadnavis at Hindustan Times Leadership Summit 2014 on November 21, 2014 in New Delhi, India. (Photograph by Pradeep Gaur/Mint Via Getty Images)


भारत में रहना है तो भारत माता की जय बोलना ही पड़ेगा !


एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी द्वारा भारत माता की जय न बोलने संबंधी बयान दिए जाने के बाद से देशभर में इस पर बहस हो रही है। भारत माता की जय बोलने पर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बयान दिया है। फड़णवीस ने कहा कि इस देश में सभी को भारत माता की जय बोलना ही पड़ेगा। जय नहीं बोलने वालों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है।


फड़णवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान सवालिया लहजे में कहा कि कौन कह रहा कि भारत माता की जय नहीं बोलूंगा?  जो लोग भारत माता की जय नहीं बोल सकते, वे देश में नहीं रह सकते। गुरुवार को ही दारुल उलूम ने भारत माता की जय बोलने के मसले पर फतवा जारी किया था। दारुल उलूम ने कहा था कि जिस तरह वंदे मातरम नहीं बोल सकते इसी तरह भारत माता की जय भी नहीं बोल सकते।

Society itself will rise to protect the 'Sovereignty and Integrity' of Nation when Media 
and Secular Parties have chosen to become Cheerleaders of Anti-Indian forces.......Kshitiz Singh