"संघ मुक्त भारत " के लिए सभी विपक्षी दलों को एक जुट हो जाना
चाहिए -- नितीश कुमार l
आतंकवाद मुक्त भारत क्यों नहीं...?
चाहिए -- नितीश कुमार l
भ्रष्टाचार मुक्त भारत क्यों नहीं..............?
जातिवाद मुक्त भारत क्यों नही..........................?
संघ मुक्त भारत ही क्यों नितीश बाबू............................?


जब तुम भ्रष्टाचार मुक्त भारत कहोगे तो तुम्हारे दोनों पार्टनर लालू और कांग्रेस नाराज हो जायेंगें...
जब तुम जातिवाद मुक्त भारत कहोगे तो तुम वोट मांगने जाओगे किनसे...
और जाति वाद खत्म हुआ तो हिन्दू एकता तुम्हें एक मिनट भी टिकने नहीं देगी....
तुम टिके रहो इसके लिए जरुरी है हिन्दू बटा रहे...
और संघ हिंदुओं को हिंदुत्व के नाम पर एक कर रहा है....
तुम्हारी परेशानी स्वाभाविक है नीतीश बाबू............................Gopal Indoria

मोदी और मुल्क से नफ़रत की यूँ इन्तहां हो गई ,कि अफजल बाप
हो गयाऔर इशरत माँ हो गई।।
सारे झुक जाऐंगे......नमो तेरे सम्मान में |


Ashok Kumar Manhas : पर यह 32 अलग अलग नस्ल के कुत्ते किस मुद्दे को ले कर एक जुट हुए हैं ?
.