राहुल गाँधी किस किस को रोकोगे अब घर-घर से निकल रहे भगत सिंहो के जत्थे श्रीनगर में तिरंगा फहराने !!



शुक्र है देश मे मोदी जी की सरकार है तो NIT के बच्चो को पुरा सपोट मिल गया अगर कांग्रेस सरकार होती तो कश्मीर से कश्मीरी पंडित के तरह ये भी गायब हो जाते और किसी को खबर भी नही होती l.......R.K. Shrivastava





A PICTURE FROM #NADIAD #भारत माता गौरव यात्रा .........भारत माता की जय

अब घर-घर से निकल रहे भगत सिंह, दिल्ली से 150 युवाओ का जत्था एनआईटी श्रीनगर रवाना, तिरंगा फहराने पर पडे डंडो के विरोध मे.. एनआईटी जयपुर और एनआईटी भोपाल मे तिरंगे के समर्थन मे प्रदर्शन.. तुम जाति मे बांटो (हैदराबाद )। तुम देश विरोध करो, कश्मीर की आजादी मांगो (जे एन यू)। हम तिरंगा देश और श्रीनगर मे भी फहरायेंगे और भारत माता की जय भी बोलेंगे।