
पर NIT के शेरदिल पुत्तरों ने तिरंगे के लिए मार खा लिया पर तिरंगे
की सान को कम नहीं होने दिया !


जम्मू के सारे कॉलेज से हजारों की संख्या में छात्र इकट्ठे होकर तिरंगा फहराकर NIT श्रीनगर के दोस्तों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।
आज NIT में CRPF जवानों की दो बटालियन तैनात कर दी गयीं और देशभक्त छात्रों ने CRPF की सुरक्षा में जी भरकर भारत माता की जय के नारे लगाए। CRPF ने यूनिवर्सिटी प्रशासन का विरोध कर रहे छात्रों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन की इजाजत दी और उन्हें कहा कि ‘''जब हम हैं तो आपको किस बार का डर है, अब जी भरकर लगाओ ‘#भारत_माता_की_जय’ के नारे’'।
इसके बाद तो फिर , भारतीय छात्र खुले आसमान के नीच खड़े होकर जी भरकर ''वन्दे मातरम और भारत माता की जय'' के नारे लगाए, नारे लगाते समय बारिश शुरू हो गयी लेकिन इससे देशभक्त छात्रों के अन्दर देशभक्ति का जज्बा ख़त्म नहीं हुआ और वे भीगते हुए भी जोर जोर से नारे लगाते रहे। धन्यवाद राजनाथ सिंह जी मोदी जी ! पर मन में सवाल ये उठ रहा है की इन बहादुर देशभक्त छात्रों को CRPF कब तक सुरक्षा देगी ?....Nageshwar Singh Baghel


आज कश्मीर में घटी घटना से हरेक राष्ट्रभक्त के सीने में आग जल उठी होगी पर कुछ नहीं कर सकते। मीडिया अपने काम पर लग गयी है.. पहले भाजपा को उकसायेगी कि राष्ट्रवाद के नाम पर कसम है तुम्हे कि कोई कड़ी कार्रवाई करो। और जैसे ही भाजपा कुछ भी .... मतलब कुछ भी कार्रवाई करेगी तभी मीडिया वाले इशारे करेंगे और कांग्रेस्सिए... आपिये... वामपंथिये.... तृणमुलिये.... सपिये... राजदिये.... आदि एकदम से एंट्री मारेंगे.... दनादन कश्मीर की तरफ जाने वाली जहाज में बैठेंगे.... और कॉलेज कैम्पस जाके देशद्रोही कश्मीरी मुल्लों को "देश का युवा छात्र" बताकर भाजपा सरकार को..... दमनकारी.... अत्याचारी.... कह के मुल्लों के वोट की सेटिंग करने बैठ जाएंगे।
इतने सब के बीच में कोई ना कोई भाजपाई या हिंदूवादी बोल ही उठेगा कि ऐसे देशद्रोहियो को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और ये लोग देशभक्त नहीं हैं।इसके बाद कार्यक्रम का आखिरी नाटक शुरू होगा जिसमे फिर से मीडिया आगे आएगा... और यहां पर कश्मीर के कॉलेज में क्या हुआ वो भितल्लाहपुर चला जाएगा और शीर्ष बनेंगे सिर्फ दो...
1. भाजपा वाले कौन होते कि किसी को कहे कि वो पाकिस्तान चला जाए ?
2. भाजपा वाले कौन होते है ये सर्टिफिकेट बांटने वाले कि कौन देशभक्त है और कऑन देशद्रोही ?
इसके बाद कहानी खत्म हो जायेगी। लेकिन राष्ट्रवासियों ने जो वोट दिया थे वो इसलिए तो नहीं दिए थे कि मीडिया और कांग्रेस के इस गेम प्लान में बीजेपी फंस जाए,चुप बैठ जाए ?#NIT #KASHMIR #BJP