In Kerala Left is an obselete ideology of last century and in Bengal it is the Left Congress alliance that will only develop Bengal........Rahul Gandhi.
Great fooling of people of Bengal and Kerala by this unholy , ideology-less alliance , if people are so innocent ? Or as Papoo thinks people are fool ?
राहुल गांधी ने आज पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में चुनावे रैली करके ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया और कहा कि पिछली बार हम ममता बनर्जी के साथ थे लेकिन उन्होंने हमारे साथ किये गए वादे को तोड़ दिया इसलिए हमने उनका साथ छोड़कर लेफ्ट यानी वामपंथी पार्टी से हाथ मिला लिया है।
उन्होंने कहा कि इस बार हम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराएंगे और कांगेस और लेफ्ट की मिली जुली सरकार बनायेंगे।राहुल गाँधी ने कहा कि एक समय था जब इस क्षेत्र की तुलना जर्मनी की रूल वैली से की जाती थी, लेकिन वो दिन चले गए, सभी सपने टूट गए, आज आपके पास पानी भी नहीं है।



उन्होंने कहा कि इस बार हम पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराएंगे और कांगेस और लेफ्ट की मिली जुली सरकार बनायेंगे।राहुल गाँधी ने कहा कि एक समय था जब इस क्षेत्र की तुलना जर्मनी की रूल वैली से की जाती थी, लेकिन वो दिन चले गए, सभी सपने टूट गए, आज आपके पास पानी भी नहीं है।



उन्होंने कहा कि आज आपके पास चुनाव हैं और कांग्रेस पार्टी ने लेफ्ट के साथ गठबंधन बनाया है, हम ममता जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उनके खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कलकत्ता में पुल गिर गया और लोग मर गए लेकिन ममता ने कहा कि यह एक हादसा है और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन वह एक निशान है कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को सत्ता सौंपी लेकिन पांच साल में पुल का कोई काम नहीं हुआ और वो वहीँ का वहीँ पड़ा रहा। उस पुल में उनके ही आदमी काम कर रहे हैं लेकिन पुल गिर गया और लोग मर गए, उनका तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन जनता का नुकसान हो गया।
राहुल गाँधी ने कहा कि हम ऐसा राज नहीं चाहते हैं, हम चाहते हैं कि बंगाल में बंगाल की जनता का राज हो, बंगाल के लोगों को लगे कि यह हमारी सरकार है, गरीब लोगों की सरकार है, कमजोर लोगों की सरकार है l बंगाल के तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 10 नेता पैसा लेते हुए पकडे जाते हैं लेकिन इसके बारे में नरेन्द्र मोदी कुछ नहीं कहते जब यहाँ पर खुला भ्रस्टाचार हो रहा है।
हमने जब इनके साथ सरकार बनायीं थी तो कहा था कि दोनों पार्टियाँ मिलकर भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ेगी।उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में देश का सबसे बड़ा शारदा घोटाला हो गया लेकिन उन्होंने इस घोटाले के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।राहुल गाँधी ने कहा कि हम बंगाल में भ्रस्टाचार नहीं चाहते, हम एक व्यक्ति का राज नहीं चाहते इसलिए हम और सीपीएम एक साथ ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ रहे हैं और इस बार यहाँ पर लेफ्ट की और कांग्रेस की सरकार आने वाली है।
हमने जब इनके साथ सरकार बनायीं थी तो कहा था कि दोनों पार्टियाँ मिलकर भ्रस्टाचार के खिलाफ लड़ेगी।उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में देश का सबसे बड़ा शारदा घोटाला हो गया लेकिन उन्होंने इस घोटाले के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला।राहुल गाँधी ने कहा कि हम बंगाल में भ्रस्टाचार नहीं चाहते, हम एक व्यक्ति का राज नहीं चाहते इसलिए हम और सीपीएम एक साथ ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ रहे हैं और इस बार यहाँ पर लेफ्ट की और कांग्रेस की सरकार आने वाली है।


मोदी ने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि मै 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा, कहा था कि मै कालाधन वापस लाऊंगा, हर गरीब के बैंक अकाउंट में मै 15 लाख डालूँगा, उन्होंने कहा था कि मै मंहगाई कम करूँगा लेकिन 70 रुपये प्रति किलो की दाल आज 200 रुपये प्रति किलो में मिल रही है। राहुल गाँधी ने कहा कि मोदी ने किसी भी आदमी के बैंक अकाउंट में 15 लाख नहीं जमा करवाया लेकिन कालाधन के लिए फेयर एंड लवली कानून लाये और देश के सभी चोरों और आतंकवादियों को बोल दिया कि आप हमें पैसा दे दो, हम थोडा सा टैक्स लेंगे और आपका पैसा सफ़ेद बनाकर वापस कर दूंगा।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारी और लेफ्ट की सरकार आएगी तो हम सबसे पहले सभी युवाओं को रोजगार देंगे। हम यहाँ पर औद्योगीकरण करके बंगाल के लोगों को यहीं पर 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे और उन्हें दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। हर गरीबों, दलितों और आदिवासियों की पूरी मदद करेंगे और गरीबों के लिए योजनायें बनायेंगे जैसे हमने UPA में बनायीं थी।